भोपाल। राजधानी में तलैया और हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में तलैया पुलिस ने जिन पांच आरोपी गिरफ्तार किया है उसमें मुख्य आरोपी का नाम गुफरान है.
दरअसल आरोपी ने अपनी पत्नी को परेशान करने के लिए अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वह अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता था जिसके लिए उसने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया, जहां उसने 2 लाख का सामान चुरा लिया. पुलिस ने पांचो आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है और सामान भी बरामद किया है.
वहीं हनुमानगंज पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल रहे 5हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम फैजान है और एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, और फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.