भोपाल। दिवाली को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजार सज गए हैं. बाजारों में सामान्य दिनों के मुकाबले ग्राहकों की संख्या और खरीद-फरोख्त में कई गुना इजाफा हो गया है. लेकिन इस बार बाजार में चीनी सामान की जगह लोकल फॉर वोकल ने जगह बना ली है. बाजारों में लोग स्वदेशी सामानों को ज्यादा खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी इस बार चाइना के माल को स्वदेशी माल से रिप्लेस कर दिया है.
बाजार में स्वदेशी का बोलबाला
राजधानी के न्यू मार्केट में गिफ्ट आइटम और पटाखों की दुकान लगाने वाले दुकानदार रवि डोंगरे ने बताया कि इस बार छोटे बच्चों के लिए खिलौने भी भारत के बने हुए ही दुकान पर हैं. यहां तक की होलसेल में भी चाइना का माल अब नहीं आ रहा है. भारत में जो सामान बनता है उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहती है लेकिन क्वालिटी भी अच्छी होती है. भारत के सामान को लेकर लोगों का रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. लोग स्वदेशी की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि इस बार मार्केट थोड़ा ठंडा है, ग्राहकी थोड़ी कम नजर आ रही है.
बाजार से चाइना की लाइटिंग और झालर गायब
झालर और लाइटिंग के दुकानदार अतुल ने बताया कि इस बार चाइना की लाइटिंग बाजार में नहीं आई है, जापान और भारत में बनी हुई झालरें ही बिक रही हैं. हालांकि बाजार कल से ही लगा है और ग्राहकों को आना-जाना शुरु है पर हमें उम्मीद है कि बाजार अच्छा रहेगा.
कोरोना वायरस के कारण लोगों में है गुस्सा
चाइना के वुहान से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस अभी भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. जिसके कारण लोगों में चाइना को लेकर एक गुस्सा नजर आ रहा है. इसके चलते ही इस बार बाजार में चाइनीस माल को काफी हद तक बैन किया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर बनने की अपील को भी लोग गंभीरता से लेकर स्वदेशी माल को अपना रहे हैं.