भोपाल। पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद से निलंबित चल रहे सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा (IPS Purushottam Sharma) को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. राज्य शासन ने उनके निलंबन की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया है. स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पिछले साल सितंबर माह में निलंबित कर दिया था. उस वक्त पुरुषोत्तम शर्मा लोक अभियोजन संचालनालय में संचालक पद पर पदस्थ थे.
पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हुए निलंबित
दरअसल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का संचालक लोक अभियोजन संचालनालय में पदस्थापना के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में ने पत्नी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे थे. इसको लेकर उन्हें अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किए जाने का प्रथम दृष्टया मामला मानते हुए राज्य शासन ने 29 सितंबर 2020 को निलंबित कर दिया था.
पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वीकारी वीडियो में मारपीट की बात, कहा- यह पति पत्नी के बीच का मामला
शुरुआत में उनकी निलंबन अवधि को 60 दिन रखा गया था, लेकिन एक बार फिर आईपीएस शर्मा की निलंबन अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि इस वीडियो के पहले भी आईपीएस अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
आईपीएस के भत्ते में 75 फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय
उधर, निलंबन अवधि एक बार फिर बढ़ाए जाने के बाद आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने निलंबन अवधि के दौरान दी जाने वाले जीवन निर्वाह भत्ते को 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी किए जाने का अनुरोध किया था. जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार करते हुए जीवन निर्वहन भत्ते को 75 फीसदी किए जाने का निर्णय लिया है. गृह विभाग ने जीवन निर्वहन भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
CAT ने नहीं लगाई IPS पुरुषोत्तम शर्मा के निलंबन पर रोक, सरकार से मांगा जवाब