भोपाल। जबलपुर मेडिकल कॉलेज की लेक्चरर राजकुमारी बंसल हाथरस में पीड़ित परिवार के साथ रहने के बाद अचानक सुर्खियों में आई. जिसके बाद राजकुमारी बंसल को लेकर लगातार कई विवाद सामने आ रहे हैं. इस मामले की जांच में नक्सल कनेक्शन होने की भी बात सामने आई है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत उमराव पटेल ने ट्वीट कर राजकुमारी बंसल पर आरोप लगाया है.
प्रशांत उमराव पटेल ने ट्वीट कर लिखा है, नक्सली भाभी डॉ. राजकुमारी बंसल वाल्मीकि, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में 10 प्रतिशत से कम उपस्थित रहती हैं. दो लाख सैलरी, मुफ्त आवास और अन्य भत्ते हैं. प्रिंसिपल से लेकर डीन सब इनसे डरते हैं, क्योंकि यह SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी देती हैं. वहीं प्रशांत उमराव ने राजकुमारी को संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर जाने की भी बात कही है.
-
नक्सली भाभी डॉ राजकुमारी बंसल वाल्मीकि, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज,जबलपुर में 10% से कम उपस्थित रहती है।
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दो लाख सैलरी, मुफ्त आवास और अन्य भत्ते हैं। प्रिंसिपल से लेकर डीन सब इससे डरते हैं क्योंकि यह SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी देती है।
यह संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर गयी थी। pic.twitter.com/Gi2Rmv2rD6
">नक्सली भाभी डॉ राजकुमारी बंसल वाल्मीकि, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज,जबलपुर में 10% से कम उपस्थित रहती है।
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 11, 2020
दो लाख सैलरी, मुफ्त आवास और अन्य भत्ते हैं। प्रिंसिपल से लेकर डीन सब इससे डरते हैं क्योंकि यह SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी देती है।
यह संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर गयी थी। pic.twitter.com/Gi2Rmv2rD6नक्सली भाभी डॉ राजकुमारी बंसल वाल्मीकि, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज,जबलपुर में 10% से कम उपस्थित रहती है।
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 11, 2020
दो लाख सैलरी, मुफ्त आवास और अन्य भत्ते हैं। प्रिंसिपल से लेकर डीन सब इससे डरते हैं क्योंकि यह SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी देती है।
यह संजलि हत्याकांड में मौसी बनकर गयी थी। pic.twitter.com/Gi2Rmv2rD6
पढ़ेंः हाथरस मामला: प्रदर्शन में शामिल होने पर डॉ. राजकुमारी को कॉलेज ने थमाया नोटिस, लगाया ये आरोप
बता दें आगरा में लालऊ गांव की संजलि को 18 दिसंबर 2018 में स्कूल से घर लौटते समय रास्ते में जिंदा जला दिया गया था. जब वह साइकिल से आ रही थी, तो उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. इस घटना ने देश को दहला दिया था. उसमें राजकुमारी बंसल जो हाथरस में भाभी बनकर गई थी, वह संजलि केस में मौसी बनकर पहुंची थी.
पढ़ें: हाथरस मामला : संदिग्ध महिला निकलीं जबलपुर की डॉक्टर, कॉलेज ने थमाया नोटिस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित दुष्कर्म मामलें में जबलपुर मेडिकल कॉलेज की लेक्चरर राजकुमारी बंसल पीड़ित परिवार के घर भाभी बनकर रहने गई थीं. वहीं यह मुद्दा गरमाने के बाद मेडिकल कॉलेज की लेक्चरर के खिलाफ प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. इस मामले की जांच में नक्सल कनेक्शन की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि संदिग्ध नक्सली महिला पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी, और 16 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर नक्सली महिला बड़ी साजिश रच रही थी, और परिवार को उकसाने का काम कर रही थी. जिसके बाद से पुलिस, मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली महिला की तलाश में जुटी हुई थी.