भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी है. आगामी चुनाव की प्लानिंग करने के लिए कांग्रेस ने सुनील कनुगोलू की टीम को जिम्मेदारी सौंप दी है. यह टीम पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव की प्लानिंग भी कर चुकी है. बताया जा रहा है कि प्रोफेशनल्स की यह टीम सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक कांग्रेस विधायकों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेग. इसके अलावा यह शिवराज सरकार की चुनावी जमीन की हकीकत को भांपकर उसके हिसाब से रणनीति तैयार करेगी. भोपाल में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के बंगले को वॉर रूम के लिए दिया गया है.
कौन है सुनील कनुगोलू: करीबन 40 साल के सुनील कनुगोलू चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी रह चुके हैं. साल 2014 में बीजेपी के लिए प्रशांत किशोर और सुनील कनुगोलू की टीम ने ही चुनावी रणनीति तैयार की थी. हालांकि बाद में वे प्रशांत से अलग हो गए. वे करीबन 14 चुनावों में शामिल हो चुके हैं. करीब 6 लैंग्वेज के जानकार सुनील कनुगोलू बेहद साधारण रहते हैं. उनकी खासियत है कि वे भीड़ में अलग नहीं दिखाई देते. मूलतः कर्नाटक के बल्लारी के रहने वाले सुनील कनुगोलू पिछले साल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
राजनीति से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें |
पीएम के करीबी रह चुके हैं सुनील: कांग्रेस में शामिल होने के पहले सुनील कनुगोलू बीजेपी के संगठन एसोसिएशन ऑफ ब्रिलिएंट माइंड्स के प्रमुख रह चुके हैं. कनुगोली ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के लिए डेटा एनालिसिस का काम किया था और इसके जरिए उन्होंने बताया था कि कैसे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाई जाए. इसके बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी के लिए काम था. बाद में उनकी नजदीकी कांग्रेस से होती गई. कांग्रेस द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स में भी सुनील कनुगोलू का नाम शामिल किया गया था.