भोपाल। एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में विरोध कर जहां एनआरसी और सीएए लागू करने पर एतराज जताया. वहीं इन दोनों कानूनों का विरोध कर रहे जामिया मिलिया के छात्रों की पिटाई को लेकर नाराजगी जताई. इस प्रदर्शन में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी समर्थन में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है. खास बात ये है कि विरोध प्रदर्शन शैक्षणिक संस्थानों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.