भोपाल। मैनिट में छात्रों का प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है. प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कैंपस में ही सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कई बातों को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर छात्र परेशान हैं. 75% अटेंडेंस के लिए कहा जाता है, जबकि छात्र अटेंडेंस कैसे देंगे. क्योंकि हर एक दिन में बड़ी-बड़ी कंपनियां मैनिट में कैंपस सिलेक्शन के लिए आती हैं. इस दौरान छात्र उस कैंपस सिलेक्शन को अटेंड नहीं कर पाते.
प्रबंधन बना रहा है दबाव : छात्रों का कहना है कि एक समय पर दूसरी गतिविधियां होने के चलते कई बार एक क्लास मिस हो जाती है. इसको लेकर प्रबंधन को नए सिरे से विचार करना चाहिए. गुस्साए छात्रों का कहना है कि प्रबंधन लगातार छात्रों पर दबाव बना रहा है. ऐसे में छात्र खासे परेशान हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वह इसी तरह मैंनिट परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने की कवायद, सड़क सुरक्षा को लेकर शोध में जुटे मैनिट और पीटीआरआई
प्रबंधन ने चुप्पी साधी : छात्रों का कहना है कि प्रबंधन को बार- बार लिखित में शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है, जबकि इस संस्थान में देशभर से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. इधर, मैनिट प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. वहीं मीडिया को भी कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और ना ही छात्रों से बात करने की अनुमति दी गई है. MANIT students Bhopal, Manit students angry, MANIT students on Dharna, MANIT students demands