भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. छात्र पिछले दो दिनों से प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस घसीटते हुए ग्राउंड फ्लोर ले आई. इस दौरान एक छात्र के बेहोश होने की खबर है.
छात्रों का आरोप है विवि के ही एडजंक्ट फैकल्टी (अनुबंधक प्राध्यापक) दिलीप मंडल और मुकेश कुमार विवि का माहौल खराब कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि इनकी गतिविधियों से छात्र जातिगत तौर पर बंट रहे हैं. इसलिए दोनों को बाहर किया जाए. इसके लिए छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. जब पुलिस छात्रों को घसीट रही थी तब कुलपति अपने केबिन में मौन बैठे रहे.
दिलीप मंडल और मुकेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग वाला एक ज्ञापन कुलपति दीपक तिवारी को दे चुके हैं. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुक्रवार को धरने के दौरान यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.