छतरपुर: देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इंटरनेट की दुनिया में वायरल हैं. आज सोशल मीडिया के दौर में उनके तमाम वीडियो इंस्टाग्राम रील से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स पर छाए रहते हैं. इसके अलावा फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप में भी उनके वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. बहुत मुमकिन है कि आपके पास भी उनका वीडियो जरूर आया होगा. लेकिन आजकल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सब से थोड़ा हटकर है. यह वीडियो बाबा बागेश्वर के उस समय का है जब वह इतने फेमस नहीं हुए थे. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि बाबा बागेश्वर के आज के दरबार और तब के दरबार में कितना फर्क आ गया है.
वीडियो देखकर पहचानना मुश्किल
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का वायरल वीडियो देखकर शायद आप नहीं पहचान पाएंगे कि ये बाबा बागेश्वर ही हैं. दरअसल, ये वीडियो उस समय का है जब बाबा और नौजवान थे और आज के जितने मशहूर नहीं हुए थे. आज बाबा देश दुनिया में इतनी प्रसिद्धि पा गए हैं कि उनके दरबार में बड़े-बड़े नेता, फिल्मी सितारे, क्रिकेटर, देश दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन, समाजसेवी सहित हर वर्ग के लोग अपनी हाजिरी लगाने आते हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है वह अपने आप में अद्भुत है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि तब के और अब के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री में जमीन-आसमान का फर्क आ गया है. एक कमरे में अपना दरबार लगाने वाले बाबा आज कहां से कहां पहुच गए हैं.
इसे भी पढ़ें:
'भारत में दो ही जातियां हों', बाबा बागेश्वर ने बताया कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र
बड़े बड़े धन्नासेठ हैं बाबा बागेश्वर के फॉलोअर, नेटवर्थ ऐसी की मुफ्त में लोगों पर करते हैं खर्च
उनके दोस्त ने बताई वीडियो की कहानी
धीरेन्द्र शास्त्री के वायरल वीडियो को लेकर उनके बचपन के मित्र गड़ा गांव निवासी रिक्की सिंह से बात हुई. रिक्की सिंह ने बताया कि, यह वीडियो बागेश्वर धाम यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का है. यह वीडियो करीब आज से 08 से 09 साल पुराना यानि 2015 या 2016 का है. तब उनके धाम पर सिर्फ एक कमरा बना हुआ था. महाराज उसी कमरे में अपना दरबार लगाते थे. उस समय भी जो भी भक्त उनके दरबार में आते थे महाराज उनकी अर्जी सुनकर पीड़ा दूर करते थे."