भोपाल। मध्यप्रदेश में रात के समय गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. लेकिन दिन के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. पचमढ़ी को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में अभी रात का न्यूनतम तापमान 13 से 18 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी सिस्टम न्यूट्रल बना हुआ है, जिसके कारण तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही है. भोपाल के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया "अभी इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जो अरब सागर से नमी और गर्माहट लेकर आ रही हैं. जब तक ये हवाएं वापस उत्तर-पश्चिम नहीं होती, तब तक प्रदेश में सर्दी का एहसास नहीं होगा.
नवंबर का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना
मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया "बंगाल की खाड़ी में लगातार नार्थ-ईस्ट मानसून की वजह से सिस्टम बन रहा है. इस कारण अभी ठंड की शुरुआत नहीं हो पाई है. ऐसे में नवंबर माह का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. मध्यप्रदेश में अच्छी ठंड दिसंबर के शुरुआत से पड़ेगी. नवंबर के अंत तक ग्वालियर-चंबल संभाग को छोड़कर अन्य जिलों में ठंड का कुछ खास अहसास नहीं होगा. वहीं दिसंबर की शुरुआत से अधितर शहरों का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. संभवतः 20 दिसंबर के बाद मध्यप्रदेश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है."
इस साल इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञानी डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया "इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है." इसके साथ ही भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी. संभावना है कि पूरे प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कोल्ड वेव की शुरुआत हो सकती है.
- संदूक खोल निकालें रजाई-कंबल, मध्य प्रदेश में ठंड की हुई शुरुआत, कड़ाके की सर्दी जल्द
- टेम्प्रेचर का यूटर्न, मध्य प्रदेश में 12 शहरों का पारा 35 डिग्री पार, कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड
इस साल पिछले साल से ज्यादा पड़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आखिरी 3 से 4 सालों में सबसे अधिक ठंड साल 2021 और 2022 के दिसंबर और जनवरी महीने में हुई थी. हालांकि पिछले साल दिसंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ी. इसका कारण देरी से ठंड का शुरुआत होना था. फिर भी जनवरी 2024 में 15 से 20 दिन तक अच्छी ठंड देखने को मिली. इस बार भी यदि मानें कि 20 से 22 दिसंबर तक अच्छी ठंड की शुरुआत होती है, तो ज्यादा नहीं. लेकिन पिछली बार की अपेक्षा थोड़ा अधिक ठंड पड़ेगी.