ETV Bharat / state

जबलपुर में प्रेम प्रसंग के शक में नाबालिग लड़के ने कर दी छोटी बहन की हत्या - MINOR KILLED YOUNGER SISTER

जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र का मामला. बहन को पड़ोस के लड़के साथ मोटरसाइकल पर देखकर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम.

minor killed his younger sister in Katangi
कटंगी में नाबालिग ने कर दी छोटी बहन की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:20 PM IST

जबलपुर: जबलपुर के कटंगी में सोमवार को एक नाबालिग किशोर ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी. किशोर ने जब बहन को पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा तो वह बेहद नाराज हो गया. गुस्से में बहन पर उसने त्रिशूल से हमला कर दिया. जिससे लड़की की जान चली गई.

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के कटंगी की घटना है. आरोपी के पिता गांव में कोटवार हैं. आरोपी दो भाई और दो बहन हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि उसकी एक छोटी बहन और भाई है. सभी अपने पिता के साथ रहते हैं क्योंकि इनकी मां ने इन्हें छोड़ दिया है और वह जबलपुर में रहती है.

पूजा उपाध्याय थाना प्रभारी कटंगी (Etv Bharat)

घटना के दौरान पड़ोस के लड़के से बात कर रही थी नाबालिग लड़की

इस घटना के दौरान आरोपी की छोटी बहन पड़ोस में रहने वाली एक लड़के से बात कर रही थी. थोड़ी देर बाद लड़की उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी. तभी भाई दौड़ता हुआ आया और उसने मोटरसाइकिल को धक्का दिया जिससे दोनों गिर पड़े. लड़के ने मोटरसाइकिल उठाई और वहां से भाग गया. जबकि लड़की पर उसके भाई ने एक त्रिशूल से कई वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.

लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा

इस घटना के बाद आरोपी लड़का जंगल की ओर भाग गया जबकि बहन वहीं तड़पती रही. लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा. तब पड़ोस के लोगों ने ही एक हाथ ठेले पर लड़की को डालकर अस्पताल तक पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से प्राथमिक चिकित्सालय में लड़की उसका इलाज नहीं हो सका. उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जबलपुर: जबलपुर के कटंगी में सोमवार को एक नाबालिग किशोर ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी. किशोर ने जब बहन को पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा तो वह बेहद नाराज हो गया. गुस्से में बहन पर उसने त्रिशूल से हमला कर दिया. जिससे लड़की की जान चली गई.

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के कटंगी की घटना है. आरोपी के पिता गांव में कोटवार हैं. आरोपी दो भाई और दो बहन हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि उसकी एक छोटी बहन और भाई है. सभी अपने पिता के साथ रहते हैं क्योंकि इनकी मां ने इन्हें छोड़ दिया है और वह जबलपुर में रहती है.

पूजा उपाध्याय थाना प्रभारी कटंगी (Etv Bharat)

घटना के दौरान पड़ोस के लड़के से बात कर रही थी नाबालिग लड़की

इस घटना के दौरान आरोपी की छोटी बहन पड़ोस में रहने वाली एक लड़के से बात कर रही थी. थोड़ी देर बाद लड़की उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी. तभी भाई दौड़ता हुआ आया और उसने मोटरसाइकिल को धक्का दिया जिससे दोनों गिर पड़े. लड़के ने मोटरसाइकिल उठाई और वहां से भाग गया. जबकि लड़की पर उसके भाई ने एक त्रिशूल से कई वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.

लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा

इस घटना के बाद आरोपी लड़का जंगल की ओर भाग गया जबकि बहन वहीं तड़पती रही. लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा. तब पड़ोस के लोगों ने ही एक हाथ ठेले पर लड़की को डालकर अस्पताल तक पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से प्राथमिक चिकित्सालय में लड़की उसका इलाज नहीं हो सका. उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.