भोपाल। राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में प्रदेश के कई स्वयं सेवक इसका हिस्सा बने. वहीं राजधानी के नूतन कॉलेज की अक्षिता भी इस परेड में शामिल हुई. जिनके राजधानी आगमन पर कॉलेज में छात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर हुई राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस स्वयंसेवकों की परेड में देशभर के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया, वहीं इस परेड में शासकीय सरोजनी नायडू कॉलेज की छात्रा अक्षिता भी शामिल हुई. जिनके राजधानी आगमन पर कॉलेज में छात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर अक्षिता ने बताया कि परेड में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने बताया कि परेड के बाद उनकी राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई.
कॉलेज की प्राध्यापिका ने बताया कि कॉलेज की छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर काम करके कॉलेज के साथ ही राजधानी का भी नाम रोशन कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 17 साल बाद नूतन कॉलेज से किसी छात्रा का एनएसएस की परेड में चयन हुआ, जो कॉलेज के लिए गर्व की बात है. बता दें कि राजधानी से 3 छात्र इस परेड में शामिल हुए थे, जबकि मध्य प्रदेश से केवल 8 छात्रों का चयन हुआ था जिसमें नूतन कॉलेज की अक्षिता भी शामिल है.
राष्ट्रीय सेवा योजना का पहला शिविर 1988 से लगाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न राज्यों से चयनित स्वयंसेवकों को राजपथ पर होने वाले परेड में अवसर दिया जाता है.