भोपाल। मध्यप्रदेश के सैलाना से कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. वह अभी केवल 33 साल के हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सदस्यों में अकेले कमलेश्वर ऐसे हैं, जिनके घर में बिजली नहीं है. घर ही क्या, पूरे गांव में बिजली आज तक नहीं पहुंच सकी है. गांव में खंभे व तार तो लगे हैं लेकिन उनके गांव राधाकुआं में बिजली सप्लाई अभी तक नहीं पहुंच पाई है. सोमवार को शुरू हुए विधासनभा सत्र में उन्होंने विधायक की शपथ ली. खास बात यह है कि शपथ कार्यक्रम अपने परिवार को दिखाने की चाहत कमलेश्वर की थी. इसके लिए उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. MP poorest MLA Kamleshwar
-
#WATCH | Madhya Pradesh: On removal of former PM Jawaharlal Nehru's portrait in MP legislative assembly, Bharatiya Adivasi Party MLA Kamleshwar Dodiyar says, "Jawaharlal Nehru portrait should not be removed from the Legislative Assembly. Both are supreme leaders, their portraits… pic.twitter.com/bjarfo1Qu2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Madhya Pradesh: On removal of former PM Jawaharlal Nehru's portrait in MP legislative assembly, Bharatiya Adivasi Party MLA Kamleshwar Dodiyar says, "Jawaharlal Nehru portrait should not be removed from the Legislative Assembly. Both are supreme leaders, their portraits… pic.twitter.com/bjarfo1Qu2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 19, 2023#WATCH | Madhya Pradesh: On removal of former PM Jawaharlal Nehru's portrait in MP legislative assembly, Bharatiya Adivasi Party MLA Kamleshwar Dodiyar says, "Jawaharlal Nehru portrait should not be removed from the Legislative Assembly. Both are supreme leaders, their portraits… pic.twitter.com/bjarfo1Qu2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 19, 2023
किराए के वाहन से पहुंचे विधानसभा : भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सोचा था कि उनका परिवार भी भोपाल पहुंचे. उन्हें विधायक की शपथ लेते हुए परिवार के लोग देखें. लेकिन भोपाल से सैलाना 350 किमोलमीटर दूर है. ऐसे में परिवार को भोपाल तक लाना बहुत कठिन था. लेकिन कमलेश्वर ने हिम्मत नहीं हारी. बड़ी मुश्किल से एक कार किराये पर लेकर वह अपने परिवार को लेकर विधानसभा पहुंचे. कमलेश्वर को विधानसभा में शपथ लेते देखकर उनके पिता ओमकार सिंह, माता सीता बाई, पत्नी और छह महीने का बेटा कबीर साथ था. पूरा परिवार शपथ देखकर बेहद भावुक हो गया. MP poorest MLA Kamleshwar
ALSO READ: |
सहयोगी की बाइक ही बड़ा सहारा : बता दें कि लोगों से चंदा मांगकर कमलेश्वर ने चुनाव लड़ा और जीत गए. भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव लड़े कमलेश्वर डोडियार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बाइक के सहारे चुनाव प्रचार किया. चुनाव जीतने के बाद कमलेश्वर को विधानसभा में अपना फॉर्म दाखिल करने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सुबह 6 बजे भोपाल के लिए निकलना पड़ा. भोपाल और सैलाना की दूरी 350 किलोमीटर है. कमलेश्वर ने ये सफर इतनी ठंड में बाइक से तय किया. ये बाइक भी उनके सहयोगी की थी. कमलेश्वर के माता पिता मजदूरी करते हैं. MP poorest MLA Kamleshwar