भोपाल। मध्यप्रदेश में रेलवे विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है. भोपाल रेल मंडल ने एक मृत व्यक्ति का तबादला कर दिया है. यह तबादला मृतक की मौत के 16 महीने बाद किया है.
रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक शाखा द्वारा 28 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार सोहन लाल का स्थानांतरण मिडघाट से बुधनी रेल खंड में किया गया है. हालांकि जैसे ही यह गलती रेलवे को पता चली रेल मंडल ने अपनी गलती स्वीकारते हुए मृत व्यक्ति का नाम ट्रांसफर लिस्ट से हटा दिया
32 वर्षीय सोहनलाल भल्लवी रेलवे विभाग में पॉइंट्स मैन था और उसकी ड्यूटी भोपाल इटारसी के बीच मैच घाट रेल खंड में थी. वह आने और जाने वाली ट्रेनों को झंडी दिखाने का काम करता था. 2018 के अप्रैल महीने में उसकी मृत्यु हो गई थी.
सोहन लाल की पत्नी लता भल्लवी को रेलवे विभाग के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति भी दे दी गई है. वह पिछले 8 महीने से इटारसी में अपनी सेवाएं दे रही हैं. जिस व्यक्ति का तबादला किया गया है वह जीवित रहने के दौरान तबादले के लिए रिक्वेस्ट किया था. लता ने भी अपने तबादले को लेकर कोई आवेदन फिलहाल विभाग को नहीं दिया है .
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि भूलवश मृतक सोहनलाल का नाम तबादला सूची में शामिल हो गया था. जिसे तुरंत हटा दिया गया है. यह गलती कैसे हुई है और किसके कारण तबादला सूची में इतनी बड़ी त्रुटि हुई है, इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया.