भोपाल। मध्यप्रदेश एसटीएफ के हत्थे चढ़े डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला की मुसीबतें और भी बढ़ सकती हैं. एसटीएफ जल्द ही उनकी संपत्ति की भी जांच करेगी. फिलहाल एसटीएफ की टीम अमित शाह बनकर फोन पर राज्यपाल से बात करने के मामले की बारीकी से जांच कर रही है. इसके बाद डॉक्टर शुक्ला के डेंटल वर्ल्ड क्लीनिक और लग्जरी कारों समेत पूरी प्रॉपर्टी की जांच होगी.
ये हैं डॉ चंद्रेश की संपत्ति
डॉ चंद्रेश शुक्ला का राजधानी के साकेत नगर में डेंटल वर्ल्ड नाम से तीन मंजिला क्लीनिक है. इतना ही नहीं डॉक्टर शुक्ला के पास महंगी और लग्जरी कारें भी हैं. इसके अलावा भी इनके पास बेनामी संपत्ति होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. फिलहाल एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है मामले में बारीकी से जांच की जा रही है. इसके बाद जैसे तथ्य सामने आते जाएंगे वैसे कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला
बता दें कि एसटीएफ की टीम ने डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम से मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से फोन पर बात की थी. जिसमें डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी.