भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मिंटो हॉल में आयोजित स्टीम कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. कॉन्फ्रेंस में सीएम कमलनाथ के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव एस आर मोहंती भी शामिल हुए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि स्टीम पद्धति क्रान्तिकारी बदलाव है. स्टीम पद्धति से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन हुआ है. सीएम ने कहा कि आज का युग ज्ञान का युग है. हम शिक्षित हो सकते हैं, लेकिन ज्ञानी नहीं, क्योंकि ज्ञान जिंदगीभर हासिल कर सकते हैं.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये दुःख की बात है कि मध्यप्रदेश में शिक्षा सबसे कमजोर क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि सुधार किताबों में नहीं बल्कि शिक्षकों को करना है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग और अच्छे स्कूल बनाने से कुछ नहीं होगा, सबसे पहले शिक्षकों को अपना व्यवहार बदलना होगा.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य के पहले शिक्षा अपनी प्राथमिकता होनी चाहिए. पहले लोग कंप्यूटर का मजाक उड़ाते थे, बदलाव की आलोचना होती रही है, लेकिन हमें शिक्षा और ज्ञान को जोड़ना है और सोच और नजरिए में बदलाव लाना है.