भोपाल। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भोपाल के शौर्य स्मारक चैराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया. यह स्थल पहले ही विकसित कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने आस पास सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए है.
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन है. इस मौके पर अटलजी की प्रतिमा राजधानी के शौर्य स्मारक चौराहे पर स्थापित की जाएगी. हालांकि इस स्थल को नगर निगम द्वारा पहले ही विकसित कर लिया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर बीजेपी नेता आलोक शर्मा और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे.