भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मुझे कांग्रेस की चिंता नहीं, मुझे चिंता मध्यप्रदेश की है. कांग्रेस की सियासत के चक्कर में प्रदेश का भविष्य दांव पर लगा है.
शिवराज सिंह चौहान का बयान शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अपने पापों से समाप्त हो रही है. उनके ही नेता सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं, मंत्री, विधायक, सरकार पर ही भ्रष्टाचार के इतने घिनौने आरोप लगा रहे हैं जितने कभी किसी सरकार पर नहीं लगे हैं. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा की जनसंपर्क मंत्री को बयान देने की आदत है वह चर्चा में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं. लेकिन इस तरह की बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा. उन्हें सपने देखने की आदत है और वह सपने में भी बयानबाजी ही करते हैं.वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ कि सोनिया गांधी से मुलाकात पर शिवराज ने कहा कि यह मामला सोनिया गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी जाने. मगर इन सबके बीच में जनता पिस रही है इसकी मुझे चिंता है.