भोपाल। शिक्षक दिवस से पहले मध्य प्रदेश सरकार शिक्षक सम्मान (State Level Teacher Award) की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने सम्मान करने के लिए 28 शिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है. सम्मान के साथ शिक्षकों को 25 हजार रुपए की राशि भी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार शिक्षक सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा सकता है.
28 शिक्षकों का किया गया चयन
शिक्षक सम्मान (State Level Teacher Award) के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे. आवेदनों के परीक्षण के बाद गुणवत्ता क्रम के अनुसार चयन समिति ने 28 शिक्षकों का चयन सम्मान के लिए किया है. राज्य चयन समिति ने मूल्यांकन के आधार पर इन सभी शिक्षकों का चयन किया है. इसमें राज्य स्तर पर किए गए मूल्यांकन के आधार पर हर जिले से शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें पहले से पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का चयन नहीं किया गया है.
इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
बालाघाट से गौरी शंकर पटेल, बड़वानी से अनिल प्रबोध मिश्रा, बैतूल से ममता गोहर, भिंड से मोहम्मद शकील, भोपाल से वंदना पाण्डेय, छतरपुर से सचिन कुमार द्विवेदी, छिंदवाड़ा से भावना शर्मा, दमोह से अजय कुमार सिंघई, देवास से महेश कुमार सोनी, धार से बालकृष्ण शुक्ला, डिंडोरी से प्रशांत कुमार साहू, गुना से डॉक्टर सारिका जैन, इंदौर से पूजा सक्सेना, मंडला से अखिलेश उपाध्याय, मंदसौर से पंकज कुमार गुप्ता का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है.
दिग्गी का केन्द्र पर तंज, कहा- "लायक बेटा विरासत को जोड़ता है, नालायक बेटा सबकुछ बेचकर घी पीता"
वहीं मुरैना से उमेश कुमार तिवारी, नरसिंहपुर से सुशील कुमार शर्मा, नीमच से निर्मल राठौर, राजगढ़ से बबीता मिश्रा, रतलाम से सीमा अग्निहोत्री, सीहोर से संजय सक्सेना, सिवनी से अविनाश पाठक, शहडोल से निधि शुक्ला, शाजापुर से आशीष जोशी, टीकमगढ़ से शफी मोहम्मद, उज्जैन से चित्रलेखा जैन, राजगढ़ से मनमोहन विश्वकर्मा और रमाकांत पांडे का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है.