भोपाल। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के लिए आज राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया. राजधानी के 9 केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हुई. भोपाल के 2240 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. कोरोना के बीच परीक्षा केंद्र पर आइसोलेशन रूम की भी व्यवस्था की गई थी. छात्रों को परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम एक घंटे पहले का दिया गया था. एक केंद्र पर लगभग 300 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा का पहला चरण आज आयोजित किया गया है. इन परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र अगले चरण की परीक्षा देंगे.
अव्यवस्था पर नाराज हुए अभिभावक
राजधानी में आज कोहरा छाया हुआ था. साथ ही सुबह से बूंदाबांदी भी हुई. ऐसे में छात्र परीक्षा हॉल के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े रहे. स्कूल की अव्यवस्था के चलते छात्र बारिश में भीगते रहे. जिससे अभिभावकों ने बेहद नाराजगी जताई. अभिभावकों के लिए भी बैठने की स्कूलों में कोई व्यवस्था नहीं की गई. अभिभावक बाहर बारिश में चार घंटे तक खड़े रहे.
उत्तीर्ण छात्र राष्ट्रीय परीक्षा में होंगे शामिल
इन परीक्षाओं में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा देने का मौका मिलेगा और छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. इस वर्ष कोरोना के चलते यह परीक्षाएं सितंबर माह के बजाय दिसंबर माह में आयोजित की गई.
200 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे
शासकीय सरोजनी नायडू स्कूल के प्राचार्य एसके खांडेकर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सरोजिनी नायडू स्कूल के 350 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 56 छात्र अब्सेंट थे. राजधानी के 9 केंद्रों पर 200 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे.
राजधानी के इन 9 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा
राजधानी में दो हजार छात्रों के लिए केवल 9 केंद्र बनाए गए. इनमें सिहोर, बैरसिया, करोंद, मंडीदीप के छात्र समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए.