भोपाल। सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य स्तरीय कला उत्सव 2019 का शुभारंभ किया गया. उत्सव का स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने किया. इस मौके पर छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही अन्य प्रस्तुतियां दी.
कला उत्सव 2019 दो दिवसीय कार्यक्रम सुभाष स्कूल में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेशभर के शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए है. कला उत्सव के प्रतिभागियों ने पहले संभाग स्तर पर प्रस्तुति दी थी. अब चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर मौका दिया गया.
जिला स्तर पर चयनित छात्र छात्राएं राज्यस्तरीय कला उत्सव में भाग ले रहे हैं. इसमें गायन, नृत्य, कविता,निबन्ध सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं.