भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हर रोज करीब पांच उड़ाने शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई को जाने वाली इन फ्लाइट्स में करीब 400 पैसेंजर रोजाना यात्रा कर रहे हैं. वहीं कोरोना काल के चलते एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग साथ ही सेनेटाइजिंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही लोगों से मेडिकल फार्म भी भरवाया जा रहा है.
एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों को फार्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी व्यवस्था की गई है. पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी होती है. प्रवेश करते समय काउंटर पर सिक्योरिटी गार्ड को उन्हें आइडेंटिटी के लिए फ्लाइट टिकट और आईडेंटिटी कार्ड दिखाना पड़ता है.