भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते बंद की गईं खेल गतिविधियां अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं. राजधानी भोपाल के खेल परिसरों में भी चरणबद्ध तरीके के खेल गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. 1 जून से शुरू हुई खेल गतिविधियों के बाद आज से दूसरे चरण की खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं, जिसमें टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी और ट्रायथ्लॉन शामिल हैं.
राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में बैंडमिंटन, टेनिस और ट्रायथ्लॉन जैसे खेल, खेले जाएंगे तो वहीं मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में हॉकी को शुरू किया जा रहा है. इन गतिविधियों के दौरान खेल विभाग की कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये जारी गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. बैंडमिंटन और टेनिस में अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर का बदलाव नहीं किया जाएगा, मैदान को 4 भागों में बांट कर अभ्यास किया जाएगा.
वहीं अभी केवल 15-30 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी ही अभ्यास के लिए आ सकते हैं. हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्रों से खिलाड़ी अभ्यास के लिए नहीं आ सकेंगे. साथ ही केवल अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी ही स्टेडियम आ सकते हैं और हर खिलाड़ी को आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना जरूरी है.
आम जनता को वॉकिंग, जिम, योगा की अनुमति नहीं दी गई है. खेल परिसर में आने से पहले सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना स्टेडियम प्रशासन को देना जरूरी होगा.