ETV Bharat / state

दिल्ली से मध्यप्रदेश के मजदूरों के लिए आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन - covid19

दिल्ली में फंस मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ने आज एक स्पेशल ट्रेन चलाई है जिसमें मध्यप्रदेश के 1200 मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. वहीं इसमें सफर करने वाले सभी मजदूरों की पहले स्क्रीनिंग की जाएगी.

Labor special train will leave tonight
आज रात रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:41 PM IST

दिल्ली /भोपाल। रोजी रोटी कमाने के लिए अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम की तलाश में बाहर गए मजदूर कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में अपने घर वापस लौट रहें हैं. कोई समान लाद के पैदल निकल रहा है तो कोई साईकिल से अपने बच्चों के साथ भूखे प्यासे घर लौटने को मजबूर हैं, दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों या अन्य हिस्सों में फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने का जिम्मा केंद्र सरकार ने उठाया है. केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं, इससे पहले भी कई ट्रेने चलाई गई जिसमें मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है. वहीं राजधानी दिल्ली से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज रवाना होने वाली है.

1200 से अधिक श्रमिक जाएंगे

श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज खुलेगी, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन पलवल, मथुरा, आगरा, ग्वालियर और झांसी होते हुए छतरपुर के महाराजा छत्रसाल स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में लगभग 1200 प्रवासी मजदूर रवाना होंगे, गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रवाली मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद दिल्ली में फंसे मध्य प्रदेश के सैकड़ों लोगों ने अपने गृह राज्य वापस जाने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर फंसे हुए मजदूरों को भेजने के लिए व्यवस्था की, यहां फंसे हुए मजदूर अलग-अलग रैन बसेरों में रुके हुए हैं जो आज रात इस स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे.

वेबसाइट के जरिए दिए आवेदन

अपने गृह राज्य वापस लौटने की इच्छा रखने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की वेबसाइट www.delhishelterboard.in पर ऑनलाइन फॉर्म की व्यवस्था की है. इस वेबसाइट के जरिए दिल्ली सरकार को अलग अलग राज्यों में जाने वाले करीब 12 हजार लोगों के आवेदन अब तक मिले हैं. जिसमें से मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में जाने वाले मजदूरों को आज भेजा जा रहा है.

स्क्रीनिंग के लिए बनाई गई स्पेशल टीम

सभी प्रवासी मजदूरों की ट्रेन में चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से मेडिकल टीमें बनाई गईं हैं. जो इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करेंगे जिसे कोरोना को कोई भी लक्ष्ण नहीं होगा उसे ट्रेन में सफर करने की इजाजत होगी, अगर कोई भी कोरोना संदिग्ध मिलता है तो उसे वहीं पर क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.

दिल्ली /भोपाल। रोजी रोटी कमाने के लिए अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम की तलाश में बाहर गए मजदूर कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में अपने घर वापस लौट रहें हैं. कोई समान लाद के पैदल निकल रहा है तो कोई साईकिल से अपने बच्चों के साथ भूखे प्यासे घर लौटने को मजबूर हैं, दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों या अन्य हिस्सों में फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने का जिम्मा केंद्र सरकार ने उठाया है. केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं, इससे पहले भी कई ट्रेने चलाई गई जिसमें मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है. वहीं राजधानी दिल्ली से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज रवाना होने वाली है.

1200 से अधिक श्रमिक जाएंगे

श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज खुलेगी, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन पलवल, मथुरा, आगरा, ग्वालियर और झांसी होते हुए छतरपुर के महाराजा छत्रसाल स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में लगभग 1200 प्रवासी मजदूर रवाना होंगे, गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रवाली मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद दिल्ली में फंसे मध्य प्रदेश के सैकड़ों लोगों ने अपने गृह राज्य वापस जाने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर फंसे हुए मजदूरों को भेजने के लिए व्यवस्था की, यहां फंसे हुए मजदूर अलग-अलग रैन बसेरों में रुके हुए हैं जो आज रात इस स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे.

वेबसाइट के जरिए दिए आवेदन

अपने गृह राज्य वापस लौटने की इच्छा रखने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की वेबसाइट www.delhishelterboard.in पर ऑनलाइन फॉर्म की व्यवस्था की है. इस वेबसाइट के जरिए दिल्ली सरकार को अलग अलग राज्यों में जाने वाले करीब 12 हजार लोगों के आवेदन अब तक मिले हैं. जिसमें से मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में जाने वाले मजदूरों को आज भेजा जा रहा है.

स्क्रीनिंग के लिए बनाई गई स्पेशल टीम

सभी प्रवासी मजदूरों की ट्रेन में चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से मेडिकल टीमें बनाई गईं हैं. जो इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करेंगे जिसे कोरोना को कोई भी लक्ष्ण नहीं होगा उसे ट्रेन में सफर करने की इजाजत होगी, अगर कोई भी कोरोना संदिग्ध मिलता है तो उसे वहीं पर क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.