भोपाल। बीजेपी नेता प्रहलाद लोधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. शुक्रवार को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दायर एसएलपी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और कृष्ण तंखा द्वारा दायर एसएलपी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी मिल गई है. अब नियमों के मुताबिक जो ठीक होगा वो मैं करूंगा. आप लोग चिंता ना करें लेकिन आप को करने के बाद ही बताऊंगा.