भोपाल। लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. उनके इस कदम से देश और प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है. दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के लिए लंदन के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक किया गया.
![-state-illuminated-the-name-in-london](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4558696_4.jpg)
कॉमनवेल्थ गेम में भोपाल की स्वाति शर्मा, पूनम शर्मा और कपिल परमार ने स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भोपाल के सैयद मुसैन नकबी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि होशंगाबाद की सारिता चौरे को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा.