ETV Bharat / state

प्रदेश के खिलाड़ियों का लंदन में कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल - etv bharat

लंदन में आयोजित दृष्टिबाधित कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने कई मेडल्स जीते हैं.

प्रदेश के बेटे-बेटियों का लंदन में बढाया प्रदेश का गौरव
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:20 PM IST

भोपाल। लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. उनके इस कदम से देश और प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है. दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के लिए लंदन के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक किया गया.

-state-illuminated-the-name-in-london
प्रदेश के खिलाड़ियों ने लंदन में बढ़ाया प्रदेश का गौरव

कॉमनवेल्थ गेम में भोपाल की स्वाति शर्मा, पूनम शर्मा और कपिल परमार ने स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भोपाल के सैयद मुसैन नकबी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि होशंगाबाद की सारिता चौरे को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा.

भोपाल। लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. उनके इस कदम से देश और प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है. दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के लिए लंदन के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक किया गया.

-state-illuminated-the-name-in-london
प्रदेश के खिलाड़ियों ने लंदन में बढ़ाया प्रदेश का गौरव

कॉमनवेल्थ गेम में भोपाल की स्वाति शर्मा, पूनम शर्मा और कपिल परमार ने स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भोपाल के सैयद मुसैन नकबी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि होशंगाबाद की सारिता चौरे को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा.

Intro:लंदन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम में प्रदेश के 5 ब्लाइंड बेटी व बेटो ने जूडो खेल में लहराया परचम,खेल दिनांक 25 से 27 तक ब्लाइंड कैंडिडेट्स के लिए लंदन के बर्मिंघम में चल रहा था जिसमें प्रदेश के पांच बेटी व बेटो ने गोल्ड,सिल्वर, ब्रॉन्ज सहित अन्य मेडल जीते और देश-प्रदेश का नाम रोशन किया,,Body:जीतने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से संबंधित हैं जिन्होंने लंदन में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया

MP Five Blind judo Players won Medals in the Commonwealth Judo
championships 2019 held at Birmingham England. yesterday

(1)Sarita choure 48kg Hoshangabad. Won-Bronze Medal

(2) swati Sharma- Bhopal- -48 kg Gold Medal
Conclusion:(3) Poonam sharma - Bhopal. -63 kg Gold medal

(4) Kapil parmar Bhopal. -60kg Gold medal

(5) Syed AHTRAM Hussain NAQVI Bhopal. -73 Kg won silver medal


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.