भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोल चलाया तो जवाब में अब कांग्रेस भी उतर आई है. कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए पोल शुरू कर दिया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सर्वे शुरू किया है.
कांग्रेस ने अगले सीएम के लिए किया सर्वे
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि "उत्तराखंड की तरह मध्यप्रदेश में भी बीजेपी नेतृत्व जल्द करेगा नेतृत्व परिवर्तन? 2023 में तो कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना तय है. कौन होगा नेतृत्व परिवर्तन के बाद बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री" इस ट्वीट के साथ नरेन्द्र सलूजा ने चार विकल्प भी दिए हैं. इसमें वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत और कैलाश विजयवर्गीय का नाम है.
-
उत्तराखंड की तरह मध्यप्रदेश में भी भाजपा नेतृत्व जल्द करेगा नेतृत्व परिवर्तन…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2023 में तो कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना तय है..
कौन होगा नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा में अगला मुख्यमंत्री -
">उत्तराखंड की तरह मध्यप्रदेश में भी भाजपा नेतृत्व जल्द करेगा नेतृत्व परिवर्तन…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 7, 2021
2023 में तो कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना तय है..
कौन होगा नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा में अगला मुख्यमंत्री -उत्तराखंड की तरह मध्यप्रदेश में भी भाजपा नेतृत्व जल्द करेगा नेतृत्व परिवर्तन…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 7, 2021
2023 में तो कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना तय है..
कौन होगा नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा में अगला मुख्यमंत्री -
बीजेपी ने पीसीसी चीफ के लिए किया सर्वे
नरेन्द्र सलूजा से पहले बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऑनलाइन सर्वे करवाया था. इस सर्वे में बीजेपी ने पूछा था कि कांग्रेस कमलनाथ को हटाकर किसे अगला प्रदेश अध्यक्ष बना रही है. इस सर्वे में बीजेपी ने जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा और जयवर्धन सिंह का नाम विकल्प में दिया था.
-
काँग्रेस आलाकमान कमलनाथ को हटाकर किसे नया @INCMP प्रदेश अध्यक्ष बना रही है?
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">काँग्रेस आलाकमान कमलनाथ को हटाकर किसे नया @INCMP प्रदेश अध्यक्ष बना रही है?
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021काँग्रेस आलाकमान कमलनाथ को हटाकर किसे नया @INCMP प्रदेश अध्यक्ष बना रही है?
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021
MP सरकार नहीं दे रही है नर्सेज को धमकी, आरोपों के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की सफाई
कांग्रेस और बीजेपी में सोशल वॉर
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने यह सर्वे 7 जुलाई को शुरू किया है, इसका नतीजा सर्वे खत्म होने के बाद सामने आएगा. बीजेपी ने अपना सर्वे 5 जुलाई को किया था, इसका नतीजा सामने आ चुका है. इस सर्वे में 60 फीसदी लोगों ने जीतू पटवारी को कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पसंद किया था, 27 फीसदी लोगों ने जयवर्धन सिंह और 13 फीसदी लोगों ने सज्जन सिंह वर्मा को अपनी पसंद बताया था.