ETV Bharat / state

Rahul Gandhi की Milkha Singh को श्रद्धांजलि, ट्विटर पर 'her' लिखते ही हुए ट्रोल - Rahul Gandhi trolled on social media

Milkha Singh की मृत्यू के बाद ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस ट्वीट पर सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने राहुल गांधी की इंग्लिश को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Rahul Gandhi trolled on social media
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 5:53 PM IST

भोपाल। Flying Sikh कहे जाने वाले मिल्खा सिंह का शुक्रवार की रात को कोरोना के चलते निधन हो गया. मिल्खा सिंह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के साथ नेता-अभिनेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. इसी बिच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शनिवार सुबह 9.08 बजे ट्वीट कर मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया युजर्स ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

  • जरूर शशि थरूर ने इंग्लिश पढ़ाई है इस पप्पू को.

    मिल्खा सिंह जी को महिला बना दिया https://t.co/25wDNuTHo5

    — 🕉️ curious Lalit 🇮🇳 (@lalitksharma) June 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल गांधी की इंग्लिश को लेकर किया ट्रोल

ट्वीट के आखिर में राहुल ने लिखा, 'India remembers her #FlyingSikh' उनकी इस लाइन को लेकर सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलर्स ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि भारत पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग? ट्रोलर्स ने कहा कि उन्हें Her की जगह His का उपयोग करना चाहिए था.

  • Shri Milkha Singh ji was not just a sports star but a source of inspiration for millions of Indians for his dedication and resilience.

    My condolences to his family and friends.

    India remembers her #FlyingSikh pic.twitter.com/dE70KmiQJz

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल गांधी ने ट्वीट दी श्रद्धांजलि

राहुल ने लिखा, 'मिल्खा सिंह सिर्फ स्पोर्ट्स स्टार नहीं थे, वे लाखों-करोड़ों भारतीयों के प्रेरणा स्रोत थे। उनका समर्पण और व्यवहार काबिल-ए-तारीफ है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है.'

भोपाल। Flying Sikh कहे जाने वाले मिल्खा सिंह का शुक्रवार की रात को कोरोना के चलते निधन हो गया. मिल्खा सिंह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के साथ नेता-अभिनेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. इसी बिच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शनिवार सुबह 9.08 बजे ट्वीट कर मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया युजर्स ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

  • जरूर शशि थरूर ने इंग्लिश पढ़ाई है इस पप्पू को.

    मिल्खा सिंह जी को महिला बना दिया https://t.co/25wDNuTHo5

    — 🕉️ curious Lalit 🇮🇳 (@lalitksharma) June 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल गांधी की इंग्लिश को लेकर किया ट्रोल

ट्वीट के आखिर में राहुल ने लिखा, 'India remembers her #FlyingSikh' उनकी इस लाइन को लेकर सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलर्स ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि भारत पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग? ट्रोलर्स ने कहा कि उन्हें Her की जगह His का उपयोग करना चाहिए था.

  • Shri Milkha Singh ji was not just a sports star but a source of inspiration for millions of Indians for his dedication and resilience.

    My condolences to his family and friends.

    India remembers her #FlyingSikh pic.twitter.com/dE70KmiQJz

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल गांधी ने ट्वीट दी श्रद्धांजलि

राहुल ने लिखा, 'मिल्खा सिंह सिर्फ स्पोर्ट्स स्टार नहीं थे, वे लाखों-करोड़ों भारतीयों के प्रेरणा स्रोत थे। उनका समर्पण और व्यवहार काबिल-ए-तारीफ है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है.'

Last Updated : Jun 19, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.