Small Saving Schemes Interest: आम आदमी अपनी इनकम के हिसाब से भविष्य के बचत जरूर करता है, कुछ लोग पैसा म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं तो कोई शेयर खरीदकर पैसा निवेश करते हैं. जो लोग रिस्क नहीं उठाना चाहते वे बैंकिंग सेक्टर में सेविंग स्कीम्स का विकल्प लेते हैं, कोई एक मुस्त रकम देकर फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी करता है, तो कोई किस्तों में पैसा देने के लिए आरडी यानी रिकरिंग डिपोजिट का प्लान लेता है. इस तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम में आप भी निवेश करना चाहते हैं तो ये अच्छी खबर आपके लिए है. दरअसल हाल ही में वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर रिकरिंग डिपोजिट पर निवेशक को मिलने वाले ब्याज दर में बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसका मतलब है कि अगर आप इंडिया पोस्ट ऑफिस की किसी भी आरडी में निवेश करने जा रहे हैं, तो आपकी आरडी जब मिच्योर होगी यानि जब उसकी समयावधि पूरी हो जाएगी तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलने वाला है.
पांचवी तिमाही समीक्षा में बढ़ाये गये ब्याज दर: असल में भारत सरकार ने एक बार फिर स्मॉल सेविंग स्कीम्स के तहत ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है, इस बार या बढ़ोतरी रिकरिंग डिपोजिट (आरडी) में की गई है. यह पांचवी बार है, जब वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2022 से शुरू किए क्वाटर्ली रिव्यू के बाद स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पंच वर्षीय योजनाओं में इंटरस्ट रेट बढ़ा दिया है. जबकि अन्य सभी बचत स्कीम्स के ब्याज दर पिछली तिमाही के रिव्यू के अनुसार बिना बदलाव यथावत रखी हैं.
5 वर्षीय आरडी पर ब्याज दर में 0.2% बढ़ोत्तरी: अब तक रिकरिंग डिपोजिट (RD) पर मिलने वाले ब्याज की तय दर 6.5% हुआ करती थी लेकिन नये फैसले में इसे 0.2 फ़ीसदी के इज़ाफ़े के साथ 6.7% कर दिया गया है, जो 5 साल की आरडी पर मान्य होंगे. पिछली तिमाही में हुए रिव्यू से पहले पोस्ट ऑफिस आरडी के ये रेट 6.2%हुआ करते थे, जिन्हें बढ़ाकर पिछली बार 6.5 फीसदी किया गया था. इस नये बदलाव से निवेशकर्ताओं को निश्चित फ़ायदा मिलने वाला है.
क्या होता है रिकरिंग डिपॉजिट(आरडी)? बैंकिग सिस्टम में रिकरिंग डिपोजिट (आरडी) एक ऐसा खाता है जिसमें निवेशकर्ता एक निश्चित समय का प्लान चुनता है और फिर हर महीने एक निश्चित धनराशि उस खाते में जमा करता है. इस तरह बिना बोझ कुछ वर्षों में वह बचत की रक़म जोड़ लेता है. इसे स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत माना जाता है. आरडी का समय पूरा हो जाने पर आपकी मूल राशि के साथ साथ उसपर वित्तमंत्रालय द्वारा तय किया गए ब्याज दर के मुताबिक ब्याज की रकम भी आपको मिलती है. यह निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए बिना किसी जोखिम एक अच्छा विकल्प माना जाता है.
तो अगर आप भी हर महीने कुछ पैसा बचत कर भविष्य के लिए जोड़ना चाहते हैं तो आरडी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जहां आपका पैसा जुड़ने के साथ साथ उसपर ब्याज भी मिलेगा. ऊपर से किसी तरह से पैसा डूबने का भी रिस्क नहीं होगा.
Disclaimer: किसी भी निवेश से पहले संबंधित बैंक, योजना और उस पर मिलने वाले ब्याज के संबंध में पूरी जानकारी लें. आपके निवेश करने का फ़ैसला आपका व्यक्तिगत होगा. यह लेख एक जानकारी मात्र हैऔर ETV भारत किसी भी बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं है.