भोपाल। गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू जेल रोड पर ग्वाल बाबा बस्ती स्थित झुग्गी में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से एक 95 साल की बुजुर्ग महिला झुलस गई. जिसके चलते महिला की मौत हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
भोपाल में देर रात झुग्गी में लगी आग, मंत्री ने पीड़ितों के रहने-खाने का कराया इंतजाम
- झूग्गी में लगी आग सो रही थी बुजुर्ग महिला
दरअसल शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गी में आग लग गई थी. जिस समय झुग्गी में आग लगी उस समय बुजुर्ग महिला पूना बाई झूग्गी में ही सो रही थी. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी. जिसके बाद 5 फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया जब तक बुजुर्ग महिला जलकर राख हो चुकी थी.
- चल नहीं सकती थी महिला
बुजुर्ग महिला घर में बिस्तर पर सो रही थी. आग लगने से बुजुर्ग महिला की आंख तो खुल गई, लेकिन महिला उम्र के 95वें पडाव पर होने के कारण महिला चल नहीं सकती थी. आग को अपने पास आता देख महिला अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकी. बिस्तर पर पड़े-पड़े आग ने महिला को अपने अंदर समा लिया और महिला जलकर खाक हो गई.