भोपाल। हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपी के भोपाल स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर को एसआईटी ने खंगाला है. बताया जा रहा है कि लॉकर से एसआईटी की टीम ने 47 लाख रुपए नगद, 37 लाख रूपए के जेवरात और 5 पेन ड्राइव भी बरामद की है.हनी ट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने प्रभात चौराहे स्थित आईसीआईसीआई बैंक पहुंचकर जब महिला आरोपी का लॉकर खोला तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. लाखों के जेवरात समेत 47 लाख कैश बरामद किया है. SIT के हाथ पांच पेन ड्राइव भी लगी हैं.
अब एसआईटी की टीम इन पांचों पेन ड्राइव को खंगाल रही है. माना जा रहा है कि, इन पेन ड्राइव्स में भी कई राजनेताओं और अधिकारियों के अश्लील वीडियो सामने आ सकते हैं.