भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब मामले के पीड़ित आदिवासी दशमत से सीएम हाउस भोपाल में मुलाकात की. सीएम शिवराज ने गुरुवार को सीएम हाउस में पीड़ित युवक के पैर धोकर माफी मांगी और हालचाल लिया. सीएम बोले मैं इस घटना से द्रवित हूं. इससे पहले इस मामले में आदिवासियों पर बीजेपी सरकार द्वारा जुल्म कराए जाने का आरोप लगाते कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. मामला आदिवासी से जुड़ा हुआ है लिहाजा सत्ता और संगठन दोनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में देर नहीं की. सीधी पेशाब कांड को लेकर प्रशासन जांच कर रही है आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया है घर बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने भी पार्टी की तरफ से जांच समिति बनाई है.
भाजपा ने जांच समिति बनाई कांग्रेस ने किया कटाक्ष: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राज्य कुल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में 4 सदस्य समिति गठित की जो कि पूरे मामले की जांच करेगी और इस जांच समिति में आदिवासी विधायक ही शामिल किए गए हैं लेकिन अब सत्ता कमेटी बनाने के बाद बीजेपी ही विवादों में घिर गई है. कहा यह जा रहा है की जब प्रशासन ने कार्रवाई की है और मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने के आदेश भी दिए तो आखिर अब बीजेपी जांच दल गठित कर क्या दर्शना चाहती है.
-
मप्र में भाजपा के शासनकाल में आदिवासियों पर हुए अत्याचारों की घटनाओं का एक पूरा पुलिंदा बन चुका है।
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन सभी घटनाओं के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस यह लड़ाई, सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से लड़ेगी।#AadivasiVirodhiBJP pic.twitter.com/9JfUW7ncvK
">मप्र में भाजपा के शासनकाल में आदिवासियों पर हुए अत्याचारों की घटनाओं का एक पूरा पुलिंदा बन चुका है।
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) July 5, 2023
इन सभी घटनाओं के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस यह लड़ाई, सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से लड़ेगी।#AadivasiVirodhiBJP pic.twitter.com/9JfUW7ncvKमप्र में भाजपा के शासनकाल में आदिवासियों पर हुए अत्याचारों की घटनाओं का एक पूरा पुलिंदा बन चुका है।
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) July 5, 2023
इन सभी घटनाओं के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस यह लड़ाई, सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से लड़ेगी।#AadivasiVirodhiBJP pic.twitter.com/9JfUW7ncvK
अरुण यादव ने बीजेपी सत्ता और संगठन में बताई फूट: कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि शिवराज सिंह वीडी शर्मा के बीच कोल्ड वार खुलकर सामने आ गया है उन्होंने कहा क्या भाजपा संगठन को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है. बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में सियासी हंगामा भी देखा जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कमलेश्वर पटेल पीड़ित के घर वापसी के लिए घर के बाहर ही धरने पर बैठे, तो वही विधायक केदार शुक्ला कांग्रेसियों को आंगन से बाहर निकालने के लिए धरने पर बैठ गए.
वेदिका के हत्यारे के खिलाफ नरमी क्यों: आदिवासियों पर इस वक्त सियासी दल पूरी तरह से फोकस हैं. सीधी पेशाब कांड में फौरन कार्रवाई की गई .24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका अवैध निर्माण ढा दिया गया लेकिन इसी तरह की एक घटना जबलपुर में जून में हुई थी. जहां एक बीजेपी नेता ने वेदिका ठाकुर नाम की युवती को अपने कार्यालय में गोली मार दी थी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस बीच आरोपी ने सरेंडर किया, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इस तरह के मामले में प्रशासन आरोपियों घर पर बुलडोजर की कार्रवाई तत्काल करता है लेकिन आज तक आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सूत्रों का कहना है कि आरोपी को एक बड़े नेता का संरक्षण मिला हुआ है, नगर निगम ने 2 नोटिस भेजे लेकिन कार्रवाई नहीं की गई.
कड़ी कार्रवाई: वीडी शर्मा ने बोला की सीधी के अंदर भी हम लोगों ने कहा था कि जिस प्रकार से घटना हुई अत्यंत दुर्भाग्यजनक है और उन लोगों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ हमारे मुख्यमंत्री ने, हमारी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. एनएसए से लेकर के उनकी गिरफ्तारी से लेकर हर प्रकार से उनके खिलाफ उस प्रकार के कृत्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं गया और कड़ी कार्रवाई होगी.
BJP का जांच समिति: शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चार लोगों की समिति बनाई है. राम लाल रौतेलजी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. निगम मंडल के वो हमारे अध्यक्ष हैं कैबिनेट का उनका दर्जा है. उनके नेतृत्व में शरद कौल, विधायक, अमर सिंहजी विधायक और संगठन की ओर से कांतिदेव सिंहजी प्रदेश के हमारे उपाध्यक्ष हैं. चार लोग सीधी की घटना पर जाकर के सारी चीजों को गंभीरता के साथ उस घटना की जांच करेंगे. और संगठन को इसकी रिपोर्ट करेंगे. इसलिए उस घटना में भी वहां किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
-
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
">यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0