भोपाल| खाद्य विभाग प्रदेश भर में जमाखोरों और मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. लेकिन जब विभाग के ही अधिकारी कार्रवाई का डर दिखाकर मिलावटखोर और जमाखोर से रिश्वत मांगने लगें तो ये बात हलक से थोड़ी नीचे उतराना मुश्किल हो जाती है.
जी हां एक ऐसा ही मामला भोपाल में सामने आया है. जहां खाद्य विभाग का एक अधिकारी फरियादी को कार्रवाई का डर दिखाकर 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने लगा. जब फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, तो लोकायुक्त टीम ने आरोपी बाबू को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
क्या था मामला
कृषि विभाग में संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ उत्तम सिंह जादौन ने भोपाल स्थित कीटनाशक एवं बीज व्यापारी मान सिंह की दुकान पर 7 बार छापामारा. जब मान सिंह की दुकान से कुछ नहीं मिला तो उत्तम सिंह जादौन ने आठवी बार के छापे में मान सिंह की दुकान से 14 सैंपल जब्त कर लिए और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रूपए की रिश्वत मांगी.
मान सिंह कीटनाशक एवं बीज व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, लिहाजा उन्होंने इस भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत लोकायुक्त में कर दी और देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित कृषि विभाग के कार्यालय से लोकायुक्त ने घेराबंदी कर इसे 2 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. लोकायुक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है.