भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी लड़ाई के चलते गोली चलने का मामला आया है. बता दें की गली में बच्चे खेल रहे थे जिसको लेकर झगड़ा हो गया. वही पड़ोस में रहने वाले युवकों ने गोली चला दी. जिसके चलते राकेश नामक युवक को गोली सर पर जा लगी और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है.
बता दें की बच्चे गली में खेल रहे थे. जिसे लेकर आपस में झगड़ा हो गया और मामला इतना बढ़ गया की आरोपियों ने बंदूक निकालकर राकेश नाम के युवक पर गोली चला दी. जिसके बाद गोली युवक के सर पर लग गई और युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पांच में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.