ETV Bharat / state

भोपाल पहुंचे अनुपम, सतीश और पल्लवी, कल से शुरू होगी 'द लास्ट शो' की शूटिंग - लॉकडाउन के बाद भोपाल में शूटिंग शुरू

शुक्रवार यानि कल से राजधानी में फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग शुरू होने जा रही है. फिल्म से जुड़े कलाकार पल्लवी जोशी, सतीश कौशिक, वर्धन पुरी, अनुपम खेर और फिल्म के लेखक रूमी जाफरी ,निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और सभी ग्रुप मेंबर राजधानी पहुंच चुके हैं.

Film the last show
फिल्म द लास्ट शो
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:33 PM IST

भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण का असर बरकरार हो लेकिन आम जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला भी अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत शहर में फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग के साथ होने जा रही है. फिल्म से जुड़े कलाकार पल्लवी जोशी, सतीश कौशिक, वर्धन पुरी, अनुपम खेर शूटिंग के लिए भोपाल पहुंच गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, फिल्म के लेखक रूमी जाफरी, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और सभी ग्रुप मेंबर राजधानी पहुंच चुके हैं.

फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग

फाइनल की गई लोकेशन

जानकारी के मुताबिक फिल्म द लास्ट शो की ज्यादातर शूटिंग भोपाल और उसके आसपास के जिलों में होनी है. इसके लिए पहले ही लोकेशन को फाइनल किया जा चुका है. कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग से जुड़े हुए टीम मेंबर भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों का लगातार रैकी कर रहे थे. इस दौरान फिल्म की शूटिंग के लिए कई क्षेत्रों को फाइनल किया गये हैं, जहां इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म में भोपाल की ऐतिहासिक धरोहरों पर भी शूटिंग होगी. इसमें प्रमुख रूप से शौकत महल, गौहर महल, बिरला मंदिर, VIP रोड को फाइनल किया गया है. इसके अलावा होशंगाबाद का नर्मदा घाट भी फिल्म शूटिंग के लिए फाइनल किया जा चुका है.

किए गए संक्रमण से बचाव के इंतजाम

फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पर्यटन विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन फिल्म यूनिट को करना होगा. फिल्म से जुड़ी पूरी टीम एक साथ बैठकर स्क्रिप्ट रीडिंग का काम कर रही है. इस फिल्म में काम करने को लेकर सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं, क्योंकि पिछले 6 महीने से फिल्म की शूटिंग लगभग बंद पड़ी हुई थी. बता दें कि फिल्म द लास्ट शो इंडियन कल्चर की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है.

कठिन विषय पर आधारित है फिल्म

फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया, ''काफी समय बाद भोपाल में अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए आया हूं. 6 माह के ब्रेक के बाद आखिर एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. यह 6 माह का समय काफी कठिन रहा है, लेकिन उस कठिन समय से आप सभी लोग धीरे-धीरे निकल रहे हैं और सभी लोग अपने कामकाज पहले की तरह शुरू कर रहे हैं. हमारी फिल्म एक बहुत ही कठिन विषय पर आधारित है और उसी फिल्म के लिए प्रार्थना करने के लिए मैं राजधानी के बिरला मंदिर आया हूं.''

उन्होंने कहा, ''मैं बचपन से ही भोपाल में रहा हूं और हमेशा बिरला मंदिर आता रहा हूं. यहां आकर एक सुकून-सा महसूस होता है. यहां की लोकेशन और नेचुरल ब्यूटी मन को बहुत शांत करते हैं. यहां आकर मैं काफी देर तक ध्यान भी करता हूं. उन्होंने कहा कि जब भी कभी परीक्षा हुआ करती थी या कोई बहुत जरूरी काम होता था, तब हम इस मंदिर में जरूर आता था.''

भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण का असर बरकरार हो लेकिन आम जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला भी अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत शहर में फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग के साथ होने जा रही है. फिल्म से जुड़े कलाकार पल्लवी जोशी, सतीश कौशिक, वर्धन पुरी, अनुपम खेर शूटिंग के लिए भोपाल पहुंच गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, फिल्म के लेखक रूमी जाफरी, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और सभी ग्रुप मेंबर राजधानी पहुंच चुके हैं.

फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग

फाइनल की गई लोकेशन

जानकारी के मुताबिक फिल्म द लास्ट शो की ज्यादातर शूटिंग भोपाल और उसके आसपास के जिलों में होनी है. इसके लिए पहले ही लोकेशन को फाइनल किया जा चुका है. कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग से जुड़े हुए टीम मेंबर भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों का लगातार रैकी कर रहे थे. इस दौरान फिल्म की शूटिंग के लिए कई क्षेत्रों को फाइनल किया गये हैं, जहां इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म में भोपाल की ऐतिहासिक धरोहरों पर भी शूटिंग होगी. इसमें प्रमुख रूप से शौकत महल, गौहर महल, बिरला मंदिर, VIP रोड को फाइनल किया गया है. इसके अलावा होशंगाबाद का नर्मदा घाट भी फिल्म शूटिंग के लिए फाइनल किया जा चुका है.

किए गए संक्रमण से बचाव के इंतजाम

फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पर्यटन विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन फिल्म यूनिट को करना होगा. फिल्म से जुड़ी पूरी टीम एक साथ बैठकर स्क्रिप्ट रीडिंग का काम कर रही है. इस फिल्म में काम करने को लेकर सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं, क्योंकि पिछले 6 महीने से फिल्म की शूटिंग लगभग बंद पड़ी हुई थी. बता दें कि फिल्म द लास्ट शो इंडियन कल्चर की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है.

कठिन विषय पर आधारित है फिल्म

फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया, ''काफी समय बाद भोपाल में अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए आया हूं. 6 माह के ब्रेक के बाद आखिर एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. यह 6 माह का समय काफी कठिन रहा है, लेकिन उस कठिन समय से आप सभी लोग धीरे-धीरे निकल रहे हैं और सभी लोग अपने कामकाज पहले की तरह शुरू कर रहे हैं. हमारी फिल्म एक बहुत ही कठिन विषय पर आधारित है और उसी फिल्म के लिए प्रार्थना करने के लिए मैं राजधानी के बिरला मंदिर आया हूं.''

उन्होंने कहा, ''मैं बचपन से ही भोपाल में रहा हूं और हमेशा बिरला मंदिर आता रहा हूं. यहां आकर एक सुकून-सा महसूस होता है. यहां की लोकेशन और नेचुरल ब्यूटी मन को बहुत शांत करते हैं. यहां आकर मैं काफी देर तक ध्यान भी करता हूं. उन्होंने कहा कि जब भी कभी परीक्षा हुआ करती थी या कोई बहुत जरूरी काम होता था, तब हम इस मंदिर में जरूर आता था.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.