ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाड़ी ने जीते 2 गोल्ड - shooter subina francis

राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी की पैरा खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस ने दो स्वर्ण पदक जीते.

national shooting championship
राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:23 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में हुए अलग-अलग इवेंट्स में मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी की पैरा खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस ने मध्यप्रदेश को दो स्वर्ण पदक दिलाए.

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

रुबीना ने जूनियर और सीनियर वर्ग में 600 में से 558 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए. चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर विमेन, यूथ वुमेन और सीनियर वुमेन इवेंट के मुकाबले खेले गए. इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा वुमेन जूनियर-सीनियर और पुरूष वर्ग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में मुकाबले हुए.

10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन व्यक्तिगत इवेंट में हरियाणा की मनु भाकर ने 241.5 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं महाराष्ट्र की शरवरी भोईर ने रजत और उत्तर प्रदेश की देवांशी धामा ने कांस्य जीता. इसी इवेंट की यूथ वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की रिदम सांगवान ने पहला, महाराष्ट्र की शरवरी भोईर ने दूसरा और राजस्थान की आध्या तायल ने तीसरा स्थान हासिल किया.

इसी तरह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर बालक स्पर्धा में हरियाणा के अनीस ने पहला, पंजाब के राजकंवर सिंह संधू ने दूसरा और चंडीगढ़ के उदयवीर ने तीसरा नंबर हासिल किया.25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष में हरियाणा के अनीस पहले,राजस्थान के भावेश दूसरे और चंडीगढ़ के विजयवीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे. वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मैन इवेंट में हरियाणा पहले आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में हुए अलग-अलग इवेंट्स में मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी की पैरा खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस ने मध्यप्रदेश को दो स्वर्ण पदक दिलाए.

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

रुबीना ने जूनियर और सीनियर वर्ग में 600 में से 558 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए. चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर विमेन, यूथ वुमेन और सीनियर वुमेन इवेंट के मुकाबले खेले गए. इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा वुमेन जूनियर-सीनियर और पुरूष वर्ग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में मुकाबले हुए.

10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन व्यक्तिगत इवेंट में हरियाणा की मनु भाकर ने 241.5 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं महाराष्ट्र की शरवरी भोईर ने रजत और उत्तर प्रदेश की देवांशी धामा ने कांस्य जीता. इसी इवेंट की यूथ वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की रिदम सांगवान ने पहला, महाराष्ट्र की शरवरी भोईर ने दूसरा और राजस्थान की आध्या तायल ने तीसरा स्थान हासिल किया.

इसी तरह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर बालक स्पर्धा में हरियाणा के अनीस ने पहला, पंजाब के राजकंवर सिंह संधू ने दूसरा और चंडीगढ़ के उदयवीर ने तीसरा नंबर हासिल किया.25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष में हरियाणा के अनीस पहले,राजस्थान के भावेश दूसरे और चंडीगढ़ के विजयवीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे. वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मैन इवेंट में हरियाणा पहले आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में आज हुए अलग-अलग इवेंट्स में मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी की पैरा खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस ने मध्यप्रदेश को दो स्वर्ण पदक दिलाए।
रुबीना ने जूनियर और सीनियर वर्ग में 600 में से 558 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।



Body:आज 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर विमेन,यूथ वुमेन और सीनियर वुमेन इवेंट के मुकाबले खेले गए।
इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा वुमेन जूनियर- सीनियर और पुरूष वर्ग के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में मुकाबले हुए।

10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन व्यक्तिगत इवेंट में हरियाणा की मनु भाकर ने 241.5 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं महाराष्ट्र की शरवरी भोईर ने रजत और उत्तर प्रदेश की देवांशी धामा ने कांस्य जीता।

इसी इवेंट की यूथ वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की रिदम सांगवान ने पहला,महाराष्ट्र की शरवरी भोईर ने दूसरा और राजस्थान की आध्या तायल ने तीसरा स्थान हासिल किया।



Conclusion:इसी तरह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर बालक स्पर्धा में हरियाणा के अनीस ने पहला, पंजाब के राजकंवर सिंह संधू ने दूसरा और चंडीगढ़ के उदयवीर ने तीसरा नंबर हासिल किया।
वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष में हरियाणा के अनीस पहले,राजस्थान के भावेश दूसरे और चंडीगढ़ के विजयवीर सिंह तीसरे नम्बर पर रहे।

वही 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मैन इवेंट में हरियाणा पहले आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.