भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगबाड़ियों में अंडा परोसे जाने पर एतराज जताया है, उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कौन बच्चा क्या खाएगा ये उसके विवेक पर निर्भर करता है. प्रदेश सरकार बच्चों को अंडा नहीं थोप सकती है. इसस पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आंगबाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसे जाने की वकालत की थी, जिसके बाद सूबे की सियासत में अंडे को लेकर खमासान मच गया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.
पेड़ों की कटाई पर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि विधायकों के लिए आवास बनाए जाने के नाम पर पेड़ों की बलि देना ठीक नहीं है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को पर्यावरण और हरियाली विरोधी बताया है.
शिवराज ने कहा कि जब वो खुद सीएम थे, तब भी उनके पास यह प्रस्ताव आया था. उस दौरान उन्होंने खुद और विधानसभा अध्यक्ष ने एक राय होकर कहा था जिस जगह पर हरियाली और हरे भरे पेड़ हो, उस जगह पर विधायकों के निवास नहीं बनाए जाने चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि इतने पेड़ों की बलि देना किसी भी स्तर पर न्यायसंगत नहीं. शिवराज ने कहा कि वे खुद विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील करते हैं कि जिद छोड़े और पेड़ों की कटाई करने के फैसले को बदलें.