भोपाल। धार के मनावर थाना क्षेत्र के खरकिया गांव में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को तालिबानी प्रदेश बना दिया है. जिस तरह की घटनाएं प्रदेश में हो रही है, वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. दलित की मौत, आदिवासी युवती से बलात्कार कर हत्या और अब इस तरीके से किसान को पीट-पीटकर मार डालना आखिर किस दिशा में मध्यप्रदेश जा रहा है, लेकिन यह सरकार सिर्फ आईफा अवॉर्ड की तैयारी में बिजी है.
शिवराज ने कहा कि जब पुलिस को सूचना दी गई थी, तो पुलिस ने उनकी सुरक्षा क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि आखिर पुलिस इस तरीह के मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं करती है. सरकार तो सिर्फ आईफा की तैयारियों में बिजी है. प्रदेश में दलितों, आदिवासियों, किसानों पर खुलेआम हमले हो रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है.
बता दें कि बच्चा चोरी के मामले में कुछ मजदूरों ने ग्रामीणों को उकसाया था. उग्र भीड़ ने बिना कुछ सोचे-समझे 6 किसानों को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाया, जिसके बाद एक किसान की मौत हो गई, वहीं 5 किसान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.