भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित चौहान के कर्ज माफी की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद से सियासत गर्मा गई है. शिवराज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वाकई कर्जमाफी हुई है, तो सूची क्यों दिखा रहे हैं.
शिवराज सिंह का आरोप है कि मेरी छवि खराब करने के चलते ये साजिश रचा गया है. जिससे यह प्रचार किया जा सके कि मेरे परिवार तक का कर्ज माफ हुआ. उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई को जो बताना था, वो बता दिया है. उसने कोई आवेदन ही नहीं भरा है. शिवराज ने कहा कि आखिर सरकार बिना आवेदन के कैसे कर्ज माफी कर सकती है.
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की बातें कर यह बताना चाहती है कि मेरे भाई का कर्ज माफ हो गया, तो सारे किसान का भी माफ हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें कांग्रेस की घबराहट को बयां करता है. बता दें कि शिवराज के भाई रोहित चौहान ने गुरुवार को इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी की थी. फर्जी हस्ताक्षर कर उनके नाम का आवेदन किया गया है, क्योंकि वो इंग्लिश में साइन करते हैं, जबकि आवेदन में हिंदी में हस्ताक्षर हैं.