भोपाल। रायसेन बस दुर्घटना और छिंदवाड़ा में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान रोशनी गंवाने वाले लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत देने की मांग की है. शिवराज सिंह का कहना है दुर्घटना में मृत परिवारों को सरकार आर्थिक सहायता तो दे ही साथ ही इस दुख की घड़ी में उनके साथ हो. वहीं छिंदवाड़ा की घटना को बड़ी लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सरकार से पीड़ितों को ₹5 हजार महीने की पेंशन देने की मांग की है.
शिवराज सिंह ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान बरती गई लापरवाही को जघन्य अपराध बताया है. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ सरकार से उन्हें एकमुश्त राशि देने और हर महीने 5 हजार रुपए की आजीवन पेंशन देकर उनके आगे के जीवन को सरल बनाने की मांग की है. वहीं रायसेन की घटना को लेकर शिवराज ने कहा कि जो घायल हैं उनका सरकार बेहतर इलाज कराए साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करें.
गौरतलब है कि देर रात रायसेन के पास एक बस के नदी में गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल हैं. इसके अलावा छिंदवाड़ा में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. इसके पहले भी इंदौर के आंखों के अस्पताल में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी हमेशा हमेशा के लिए छिन गई.