भोपाल। राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया. अमर सिंह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे, और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था. वह पहली बार 1996 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. अपने राजनीतिक करियर में अमर सिंह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट करके कहा है कि 'राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं ॐ शांति'
-
राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं। ॐ शांति
">राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं। ॐ शांतिराज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं। ॐ शांति
वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें'
-
राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें। RIP #AmarSingh ji.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें। RIP #AmarSingh ji.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 1, 2020राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें। RIP #AmarSingh ji.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 1, 2020
बता दें कि अमर सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 27 जनवरी 1956 में हुआ. अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे, अमर सिंह को अखिलेश यादव ने 2017 में पार्टी से निकाल दिया था. इससे पहले उन्हें 2010 में भी पार्टी से निकाला गया था. इतना ही नहीं फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्तों में अमर सिंह शामिल थे.