ETV Bharat / state

शिवराज सिंह ने खाली किया मुख्यमंत्री आवास श्यामला हिल्स, अब ये है पूर्व सीएम का नया ठिकाना - शिफ्ट होंगे नए सीएम

Shivraj vacates CM House : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब साढ़े 3 साल बाद सीएम आवास श्यामला हिल्स खाली कर दिया है. अब शिवराज 74 बंगले स्थित बी-8 में शिफ्ट हो गए हैं. नए आवास में शिफ्ट होने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, अब जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री इस आवास में शिफ्ट होंगे.

Shivraj Singh Chauhan vacates Bhopal CM House
शिवराज सिंह ने खाली किया मुख्यमंत्री आवास श्यामला हिल्स
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 2:14 PM IST

शिवराज सिंह ने खाली किया मुख्यमंत्री आवास श्यामला हिल्स

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है. इस बार प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बनाया गया है. मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मोहन यादव के लिए मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. सीएम हाउस छोड़ने के पहले शिवराज ने सीएम हाउस में तैनात सुरक्षा कर्मियों से विदाई ली तो माहौल भावुकताभरा हो गया. बता दें कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल को निकाल दें तो शिवराज सीएम हाउस में करीब साढ़े 16 साल तक रहे. अब शिवराज सिंह का नया ठिकाना राजधानी भोपाल के लिंक रोड़ नंबर 1 स्थित बंगला नंबर 8, 74 बंगला हो गया है. Shivraj vacates CM House

  • मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
    मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

    जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2 करोड़ से तैयार हुआ नया बंगला : शिवराज सिंह चौहान को सांसद रहते 2005 में 74 बंगला का यह बंगला अलॉट हुआ था. कमलनाथ सरकार जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास के लिए बी-8 के साथ बी-9 को भी मिला लिया. बताया जाता है कि इसके निर्माण और रिनोवेशन पर करीबन 2 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. कांग्रेस ने इसको लेकर विधानसभा में सवाल भी पूछा था. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही सीएम हाउस खाली कर दिया हो, लेकिन कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने अब तक बंगले खाली नहीं किए हैं. इस वजह से जीतकर आए सीनियर विधायकों और मंत्रियों को अब तक बंगले अलॉट नहीं किए जा सके हैं. Shivraj vacates CM House

ये मंत्री बंगले के इंतजार में : मोहन मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, राव उदय प्रताप सिंह को सबसे पहले बंगले अलॉट किए जाने हैं. इसके अलावा पहली बार जीतकर आए और मंत्री बने नेताओं के पास भोपाल में ठिकाना नहीं है. कई नेता तो रेस्ट हाउस में रुके हुए हैं. विधानसभा चुनाव में हार चुके पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सुरेश धाकड़, प्रेम सिंह पटेल, कमल पटेल, अरविंद सिंह भदौरिया, गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कांबरे, रामखेलावन पटेल और भरत पटेल चुनाव जीतकर नहीं आ सके. Shivraj vacates CM House

  • मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
    मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

    जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

इनके बंगले खाली होना अभी बाकी : नरोत्तम मिश्रा भी चुनाव जीतकर नहीं आ सके. इसके अलावा गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, मीना सिंह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेन्द्र यादव, ओम प्रकाश सकलेचा और बिसाहूलाल सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. उधर, गृह विभाग जल्द ही सीएम सचिवालय को उन बड़े बंगलों की सूची उपलब्ध कराएगा, जो पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्रियों को आवंटित हैं. Shivraj vacates CM House

शिवराज सिंह ने खाली किया मुख्यमंत्री आवास श्यामला हिल्स

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है. इस बार प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बनाया गया है. मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मोहन यादव के लिए मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. सीएम हाउस छोड़ने के पहले शिवराज ने सीएम हाउस में तैनात सुरक्षा कर्मियों से विदाई ली तो माहौल भावुकताभरा हो गया. बता दें कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल को निकाल दें तो शिवराज सीएम हाउस में करीब साढ़े 16 साल तक रहे. अब शिवराज सिंह का नया ठिकाना राजधानी भोपाल के लिंक रोड़ नंबर 1 स्थित बंगला नंबर 8, 74 बंगला हो गया है. Shivraj vacates CM House

  • मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
    मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

    जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2 करोड़ से तैयार हुआ नया बंगला : शिवराज सिंह चौहान को सांसद रहते 2005 में 74 बंगला का यह बंगला अलॉट हुआ था. कमलनाथ सरकार जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास के लिए बी-8 के साथ बी-9 को भी मिला लिया. बताया जाता है कि इसके निर्माण और रिनोवेशन पर करीबन 2 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. कांग्रेस ने इसको लेकर विधानसभा में सवाल भी पूछा था. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही सीएम हाउस खाली कर दिया हो, लेकिन कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने अब तक बंगले खाली नहीं किए हैं. इस वजह से जीतकर आए सीनियर विधायकों और मंत्रियों को अब तक बंगले अलॉट नहीं किए जा सके हैं. Shivraj vacates CM House

ये मंत्री बंगले के इंतजार में : मोहन मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, राव उदय प्रताप सिंह को सबसे पहले बंगले अलॉट किए जाने हैं. इसके अलावा पहली बार जीतकर आए और मंत्री बने नेताओं के पास भोपाल में ठिकाना नहीं है. कई नेता तो रेस्ट हाउस में रुके हुए हैं. विधानसभा चुनाव में हार चुके पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सुरेश धाकड़, प्रेम सिंह पटेल, कमल पटेल, अरविंद सिंह भदौरिया, गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कांबरे, रामखेलावन पटेल और भरत पटेल चुनाव जीतकर नहीं आ सके. Shivraj vacates CM House

  • मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
    मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

    जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

इनके बंगले खाली होना अभी बाकी : नरोत्तम मिश्रा भी चुनाव जीतकर नहीं आ सके. इसके अलावा गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, मीना सिंह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेन्द्र यादव, ओम प्रकाश सकलेचा और बिसाहूलाल सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. उधर, गृह विभाग जल्द ही सीएम सचिवालय को उन बड़े बंगलों की सूची उपलब्ध कराएगा, जो पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्रियों को आवंटित हैं. Shivraj vacates CM House

Last Updated : Dec 27, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.