भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा बैठक की, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 'सहयोग से सुरक्षा' अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए. सभी को मास्क लगाने, 2 गज की दूरी रखने तथा अन्य सभी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया जाए. सभी कलेक्टर्स अपने जिलों में इस कार्य में सभी का सहयोग लें. इन सावधानियों का पालन करते हुए हम कोरोना संक्रमण को आसानी से रोक सकते है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 53 हजार गांवों में से 1500 गांवों में कोरोना का कम से कम 01 मरीज है. हमें गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के हरसंभव प्रयास करने होंगे. इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य करें. ग्राम सभाओं, डोडी पिटवाने आदि के माध्यम से हर ग्रामवासी को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाए.
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने जबलपुर में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा कि जबलपुर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां गत 7 दिनों में लगभग 600 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. जबलपुर में कोरोना के 1704 पॉजीटिव एवं 495 एक्टिव मरीज हैं वहां की पॉजीटिविटी रेट 5.61 है, जो ज्यादा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं. 'सहयोग से सुरक्षा' अभियान के अंतर्गत सभी के सहयोग से कोरोना के संक्रमण को रोके जाने के सभी प्रयास किए जाएं.
उन्होंने बताया कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थैरेपी से मरीजों को लाभ हो रहा है. प्लाज्मा थैरेपी में एक डोनर से 2 प्लाज्मा लिए जाते हैं. मरीज को 2 अलग-अलग डोनर्स का एक-एक प्लाज्मा दिया जाता है. एक्टिव मरीजों की देश में तुलनात्मक स्थिति अनुसार मध्यप्रदेश 16वें स्थान पर है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की दृष्टि से 15वें स्थान पर है.
प्रदेश में गत दिवस कोरोना के 10312 एक्टिव मरीज एवं 45455 पॉजीटिव मरीज थे. प्रदेश में आज एक्टिव मरीजों की संख्या में 80 की कमी आई है, आज प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10232 है.