भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने ट्वीट कर अपने साथी विधायकों, सांसदों और अन्य लोगों से अपील की है कि, वे उनसे मिलने अस्पताल ना आएं, क्योंकि ये गंभीर बीमारी है और वो नहीं चाहते किसी और पर ये संकट आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी से अपील की है कि, वो अस्पताल ना आएं.
-
मेरे मंत्रिपरिषद के सभी साथी, विधायक, सांसद, शुभचिंतक और मित्रों, मैं चिरायु अस्पताल में हूँ और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं आप सभी से विनम्र अपील करता हूँ कि मुझसे भेंट करने अस्पताल न आएँ। #COVID19 एक अलग तरह की बीमारी है,मैं नहीं चाहता कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई संकट आये।
">मेरे मंत्रिपरिषद के सभी साथी, विधायक, सांसद, शुभचिंतक और मित्रों, मैं चिरायु अस्पताल में हूँ और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020
मैं आप सभी से विनम्र अपील करता हूँ कि मुझसे भेंट करने अस्पताल न आएँ। #COVID19 एक अलग तरह की बीमारी है,मैं नहीं चाहता कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई संकट आये।मेरे मंत्रिपरिषद के सभी साथी, विधायक, सांसद, शुभचिंतक और मित्रों, मैं चिरायु अस्पताल में हूँ और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020
मैं आप सभी से विनम्र अपील करता हूँ कि मुझसे भेंट करने अस्पताल न आएँ। #COVID19 एक अलग तरह की बीमारी है,मैं नहीं चाहता कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई संकट आये।
शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि 'मेरे मंत्री परिषद के सभी साथी विधायक, सांसद शुभचिंतक और मित्रों, मैं चिरायु अस्पताल में हूं और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं. मैं आप सभी से विनम्र अपील करता हूं कि, मुझसे भेंट करने अस्पताल ना आएं, कोविड-19 एक अलग तरह की बीमारी है. मैं नहीं चाहता कि, किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई संकट आए'.
-
मेरे शुभचिंतकों, साथियों, मित्रों; आपकी शुभकामनाओं के मैसेज और फोन कॉल आ रहे हैं, मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं, उत्तर नहीं दे पा रहा हूं। इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सबका स्नेह और आशीर्वाद बना रहे।
">मेरे शुभचिंतकों, साथियों, मित्रों; आपकी शुभकामनाओं के मैसेज और फोन कॉल आ रहे हैं, मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं, उत्तर नहीं दे पा रहा हूं। इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020
आप सबका स्नेह और आशीर्वाद बना रहे।मेरे शुभचिंतकों, साथियों, मित्रों; आपकी शुभकामनाओं के मैसेज और फोन कॉल आ रहे हैं, मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं, उत्तर नहीं दे पा रहा हूं। इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 27, 2020
आप सबका स्नेह और आशीर्वाद बना रहे।
शिवराज सिंह ने एक दूसरा ट्वीट किया है, जिसमें लिखा कि 'मेरे शुभचिंतकों साथियों मित्रों आपकी शुभकामनाओं के मैसेज और फोन कॉल आ रहे हैं, मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं, उत्तर नहीं दे पा रहा हूं. इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं, आप सबका स्नेह और आशीर्वाद बना रहे'.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने अस्पताल में ही भर्ती विधायक राकेश गिरी, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद शिवराज सिंह ने अपील वाला ट्वीट किया है.
बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में हैं. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. शिवराज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई जरूरी टेस्ट कराए गए, जिनके नतीजे सीएम के लिए मनोबल बढ़ाने वाले आए हैं. टेस्ट के नतीजे बताते हैं कि, शिवराज को कोरोना का मामूली संक्रमण है.