भोपाल। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज के निवास पर भी कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम शिवराज ने पत्नी साधना के साथ मिलकर अपने निवास पर कृष्ण जन्म उत्सव की तैयारियां की हैं. दरअसल, हर साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाते थे. आवास पर भजन-कीर्तन और मटकीफोड़ का आयोजन होता था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अब सभी सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सीएम हाउस पर कृष्ण की लीलाओं की झांकियां घर के मंदिर में सजाई हैं.
मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर गोवर्धन पर्वत को उठाने तक की झांकियां सजाई गईं हैं. कृष्ण जन्म, श्रीकृष्ण का गोपियों के साथ रास, माखन चोरी, बांसुरी वादन, राधा कृष्ण-प्रेम और गोवर्धन पर्वत की झांकी सुंदर झांकी मनमोह लेने वाली हैं. सीएम शिवराज रात 12 बजे परिवार के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे.
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. त्योहारों पर मुख्यमंत्री निवास पर उत्सव का आयोजन भी करते आए हैं. लेकिन मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी आयोजनों पर पाबंदी है. लिहाजा इस बार वे कृष्ण जन्मोत्सव परिवार के साथ ही मनाएंगे.