ETV Bharat / state

CM शिवराज ने पीएम मोदी के बारे में कहा कुछ ऐसा, जानें किससे की तुलना, बना चर्चा का विषय - Shivraj compared Modi to Dheerodhat

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आते हैं. इसी तरह एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

CM Shivraj and PM Modi
सीएम शिवराज और पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:42 PM IST

भोपाल। गुजरात में आया चक्रवात बिपरजॉय तो शांत हो गया और पूरा देश पीएम मोदी की तत्परता को सलाम कर रहा है. गुजरात सरकार का दावा है कि एक भी जनहानि नहीं हुई है, तो वहीं सीएम शिवराज ने इस चक्रवात के प्रभाव को शून्य करने के लिए पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना धीरोदात्त से की है.

सीएम ने की पीएम की तारीफ: सीएम शिवराज सिंह ब्लॉग भी लिखते हैं. समय-समय पर उनके ब्लॉग अलग-अलग विषय पर रहते हैं. इस बार का विषय गुजरात में आए तूफान बिपरजॉय से संबंधित रहा. उन्होंने लिखा कि 'सतर्कता, धैर्य, विवेक और गंभीरता से काम करने वाले व्यक्ति संकट की भयावहता को शून्य करने में सफल होते हैं. ऐसे पात्र इतिहास में धीरोद्धत्त वीरों के रूप में स्थापित हैं. पीएम किसी भी आपदा में धैर्य नहीं खोते. 'मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल में यह बार-बार साबित हुआ है कि जब देशवासियों की जान बचाने की बात आती है, तो वह किसी भी आपदा में धैर्य नहीं खोते हैं और अच्छी तरह से सोची-समझी रणनीतियों के साथ उनका मुकाबला करते हैं. चाहे वह चक्रवात हो, अन्य प्राकृतिक आपदाएं हो या भारी बारिश और बाढ़, देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए कोई खतरा हो या कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी हो.

CM Shivraj and PM Modi
सीएम शिवराज और पीएम मोदी

पीएम मोदी को बताया धीरोद्धत्त: बीजेपी शासित राज्य के सीएम ने लिखा कि पीएम अपनी कार्य योजना से जनहानि और अन्य क्षति को प्रभावी ढंग से रोकने में सक्षम हैं. 'उनका मार्गदर्शन और रणनीति बिपरजॉय से निपटने में कारगर साबित हुई. उन्होंने शासन-प्रशासन तंत्र को समय से पहले ही सचेत कर दिया. किसको कहते हैं धीरोद्धत्त...धीरोद्धत्त वह व्यक्ति है, जो स्वाभाविक रूप से बहुत गंभीर, सौम्य, क्षमाशील, दयालु, दृढ़निश्चयी, विनम्र, उच्च योग्य, शूरवीर और शारीरिक रूप से आकर्षक है. कृष्ण के व्यक्तित्व का विश्लेषण धीरोदत्त, धीरा-ललिता, धीरा-प्रशांत और धीरोद्धता के रूप में किया जाता है. इस शब्द को लेकर शिवराज सिंह चर्चा में भी है. ये पहला मौका नहीं है जब शिवराज सिंह ने मोदी की इतनी तारीफ की हो. शिवराज के हर भाषण में पीएम मोदी का नाम तो आता ही है, लेकिन उनके कसीदे वे खूब पढ़ते हैं.

यहां पढ़ें...

शिवराज बोल चुके है भगवान का वरदान हैं पी एम मोदी: सीएम शिवराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते. उनके भाषण में शिवराज कहते हुए नजर आते हैं की 'मोदी जी' तो भगवान का वरदान हैं. कई बार मोदी को सुपर ह्यूमन भी कह चुके हैं.

CM Shivraj and PM Modi
सीएम शिवराज और पीएम मोदी

शिवराज सिंह की तारीफ भी करते हैं मोदी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी मोदी खुलकर करते हैं. इस बात का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर 23 बार आ चुके हैं और वे कई सभा भी कर चुके हैं और कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत भी की.

भोपाल। गुजरात में आया चक्रवात बिपरजॉय तो शांत हो गया और पूरा देश पीएम मोदी की तत्परता को सलाम कर रहा है. गुजरात सरकार का दावा है कि एक भी जनहानि नहीं हुई है, तो वहीं सीएम शिवराज ने इस चक्रवात के प्रभाव को शून्य करने के लिए पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना धीरोदात्त से की है.

सीएम ने की पीएम की तारीफ: सीएम शिवराज सिंह ब्लॉग भी लिखते हैं. समय-समय पर उनके ब्लॉग अलग-अलग विषय पर रहते हैं. इस बार का विषय गुजरात में आए तूफान बिपरजॉय से संबंधित रहा. उन्होंने लिखा कि 'सतर्कता, धैर्य, विवेक और गंभीरता से काम करने वाले व्यक्ति संकट की भयावहता को शून्य करने में सफल होते हैं. ऐसे पात्र इतिहास में धीरोद्धत्त वीरों के रूप में स्थापित हैं. पीएम किसी भी आपदा में धैर्य नहीं खोते. 'मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल में यह बार-बार साबित हुआ है कि जब देशवासियों की जान बचाने की बात आती है, तो वह किसी भी आपदा में धैर्य नहीं खोते हैं और अच्छी तरह से सोची-समझी रणनीतियों के साथ उनका मुकाबला करते हैं. चाहे वह चक्रवात हो, अन्य प्राकृतिक आपदाएं हो या भारी बारिश और बाढ़, देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए कोई खतरा हो या कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी हो.

CM Shivraj and PM Modi
सीएम शिवराज और पीएम मोदी

पीएम मोदी को बताया धीरोद्धत्त: बीजेपी शासित राज्य के सीएम ने लिखा कि पीएम अपनी कार्य योजना से जनहानि और अन्य क्षति को प्रभावी ढंग से रोकने में सक्षम हैं. 'उनका मार्गदर्शन और रणनीति बिपरजॉय से निपटने में कारगर साबित हुई. उन्होंने शासन-प्रशासन तंत्र को समय से पहले ही सचेत कर दिया. किसको कहते हैं धीरोद्धत्त...धीरोद्धत्त वह व्यक्ति है, जो स्वाभाविक रूप से बहुत गंभीर, सौम्य, क्षमाशील, दयालु, दृढ़निश्चयी, विनम्र, उच्च योग्य, शूरवीर और शारीरिक रूप से आकर्षक है. कृष्ण के व्यक्तित्व का विश्लेषण धीरोदत्त, धीरा-ललिता, धीरा-प्रशांत और धीरोद्धता के रूप में किया जाता है. इस शब्द को लेकर शिवराज सिंह चर्चा में भी है. ये पहला मौका नहीं है जब शिवराज सिंह ने मोदी की इतनी तारीफ की हो. शिवराज के हर भाषण में पीएम मोदी का नाम तो आता ही है, लेकिन उनके कसीदे वे खूब पढ़ते हैं.

यहां पढ़ें...

शिवराज बोल चुके है भगवान का वरदान हैं पी एम मोदी: सीएम शिवराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते. उनके भाषण में शिवराज कहते हुए नजर आते हैं की 'मोदी जी' तो भगवान का वरदान हैं. कई बार मोदी को सुपर ह्यूमन भी कह चुके हैं.

CM Shivraj and PM Modi
सीएम शिवराज और पीएम मोदी

शिवराज सिंह की तारीफ भी करते हैं मोदी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी मोदी खुलकर करते हैं. इस बात का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर 23 बार आ चुके हैं और वे कई सभा भी कर चुके हैं और कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.