ETV Bharat / state

इंतजार कीजिए.. शिव'राज' में और नौकरियां मिलेंगी! CM ने श्रम, आबकारी और सहकारिता विभाग के लोगों को दिए नियुक्ति पत्र

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:14 PM IST

इंतजार कीजिए.. शिवराज सरकार में और नौकरियां मिलेंगी. दरअसल ये हम नहीं कह रहे ये कहना है प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का. दरअसल आज श्रम, आबकारी और सहकारिता विभाग के लोगों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि 1 लाख पदों पर भर्ती होगी, अभी हमने 60 हजार नियुक्तियां दे दी हैं.

shivraj distributed appointment letters
शिवराज ने दिए नियुक्ति पत्र
शिवराज सरकार में मिलेंगी और नौकरियां

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए, जिसमें श्रम, आबकारी और सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती होगी, अभी तक 60 हजार पदों पर नियुक्ति देकर मैं अपना वादा निभा रहा हूं."

भर्ती अभियान निरंतर जारी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "पिछली 15 अगस्त पर मैंने एक साल में एक लाख पदों पर भर्ती की बात कही थी, यह भर्ती अभियान निरंतर जारी है. अब तक 60 हजार लोगों को नियुक्ति दी जा चुकी है, आज की नियुक्तियां भी इसमें शामिल हैं. हमारी प्रतिबद्धता रही है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में भर्तियां हों, आप सबका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है, इसलिए आप सब बधाई के पात्र हैं."

एमपी की पर कैपिटा इनकम बढ़ी: शिवराज ने कहा कि "मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश की पर कैपिटा इनकम(Per Capita Income) जो 2003 में मात्र 11 हजार रुपए हुआ करती थी, आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है. हमारा जीएसडीपी का साइज जो कभी 71 हजार करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 15 लाख करोड़ के लगभग हो गया है. हमारा बजट भी पहले 21 से 22 हजार करोड़ रुपए का हुआ करता था, जो बढ़कर अब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए का हो गया है. हमारे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, जो अनऑथराइज सेक्टर है, जहां कई बार मजदूरों का शोषण होता है. मुझे पूरा विश्व है कि ऐसे श्रमिकों को न्याय और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का आप लाभ दिलवाएंगे."

इन खबरों पर भी एक नजर:

सीएम ने नवनियुक्त कर्मचारियों को दिलाया संकल्प: शिवराज ने कहा कि "विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संकल्प लें कि अवैध गतिविधियों को संचालित नहीं होने देंगे और राज्य के राजस्व को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने का निर्णय लेकर उसका सफल क्रियान्वयन किया गया है, नशे पर नियंत्रण के लिए लोगों की मानसिकता में सुधार और जन-जागरूकता का कार्य भी करना होगा."

741 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए: कार्यक्रम में कुल 741 को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए, आबकारी विभाग में 340 आबकारी आरक्षकों, सहकारिता विभाग में 347 क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर तथा श्रम विभाग में बीमा चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड 3 और सफाई सेवक के पदों पर कुल 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.

शिवराज सरकार में मिलेंगी और नौकरियां

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए, जिसमें श्रम, आबकारी और सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती होगी, अभी तक 60 हजार पदों पर नियुक्ति देकर मैं अपना वादा निभा रहा हूं."

भर्ती अभियान निरंतर जारी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "पिछली 15 अगस्त पर मैंने एक साल में एक लाख पदों पर भर्ती की बात कही थी, यह भर्ती अभियान निरंतर जारी है. अब तक 60 हजार लोगों को नियुक्ति दी जा चुकी है, आज की नियुक्तियां भी इसमें शामिल हैं. हमारी प्रतिबद्धता रही है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में भर्तियां हों, आप सबका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है, इसलिए आप सब बधाई के पात्र हैं."

एमपी की पर कैपिटा इनकम बढ़ी: शिवराज ने कहा कि "मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश की पर कैपिटा इनकम(Per Capita Income) जो 2003 में मात्र 11 हजार रुपए हुआ करती थी, आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है. हमारा जीएसडीपी का साइज जो कभी 71 हजार करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 15 लाख करोड़ के लगभग हो गया है. हमारा बजट भी पहले 21 से 22 हजार करोड़ रुपए का हुआ करता था, जो बढ़कर अब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए का हो गया है. हमारे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, जो अनऑथराइज सेक्टर है, जहां कई बार मजदूरों का शोषण होता है. मुझे पूरा विश्व है कि ऐसे श्रमिकों को न्याय और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का आप लाभ दिलवाएंगे."

इन खबरों पर भी एक नजर:

सीएम ने नवनियुक्त कर्मचारियों को दिलाया संकल्प: शिवराज ने कहा कि "विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संकल्प लें कि अवैध गतिविधियों को संचालित नहीं होने देंगे और राज्य के राजस्व को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने का निर्णय लेकर उसका सफल क्रियान्वयन किया गया है, नशे पर नियंत्रण के लिए लोगों की मानसिकता में सुधार और जन-जागरूकता का कार्य भी करना होगा."

741 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए: कार्यक्रम में कुल 741 को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए, आबकारी विभाग में 340 आबकारी आरक्षकों, सहकारिता विभाग में 347 क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर तथा श्रम विभाग में बीमा चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड 3 और सफाई सेवक के पदों पर कुल 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.