भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक है. बैठक में चार नई तहसीलों को मंजूरी दिए जाने पर चर्चा होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों की बैठक भी लेंगे. इस बैठक में सभी विभागों के अवर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव, सचिन और सभी विभागों के एचओडी को बुलाया गया है. बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 10000 युवाओं को अनुबंध पत्र भी दिए जाएंगे.
कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्ताव पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक में जबलपुर के पोंडा और कटंगी, मऊगंज जिले के देवतालाब व ग्वालियर जिले के पिछोर को नई तहसील बनाए जाने को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा मुरैना के पोरसा तहसील को एसडीएम कार्यालय बनाए जाने पर भी चर्चा होगी.
अन्य प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
- शासकीय तात्या टोपे शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी को खेल विभाग को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव.
- महिला फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ का पेटून स्टेट प्रोग्राम का प्रस्ताव.
- गोदामों, लॉजिस्टिक एवं वेयर हाउसिंग हब, पार्क बनाने के लिए वित्तीय सहायता को आगे बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव.
- सीएम जन कल्याण संबल योजना में सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव.
- लोक निर्माण विभाग में कम्प्यूटरीकृत परियोजना प्रबंधन प्रणाली की स्थापना करने का प्रस्ताव.
- हाईकोर्ट में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (ज्यूडिशियल) के कुल 40 नवीन पदों का सृजन करने का प्रस्ताव.
- कार्यभारित कर्मचारियों के वेतनमान में 825-1220 दिए जाने का प्रस्ताव.
- अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के अनुसमर्थन का प्रस्ताव.