भोपाल। राजधानी भोपाल में अब पांच तहसीलें होंगी, अभी तहसीलों की संख्या दो है. भोपाल की कोलार और संत हिरदाराम नगर का पुनर्गठन कर एक नई तहसील बैरागढ़, एमपी नगर और टीटी नगर तहसील के गठन के प्रस्ताव को आज कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
शिवराज कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में भोपाल, खंडवा, आगर-मालवा जिलों में तहसीलों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. खासतौर से भोपाल में तहसीलों की संख्या को 2 से बढ़ाकर 5 किया जाएगा.
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- भोपाल में तीन और तहसीलों का पुर्नगठन के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा, इसके बाद भोपाल में तहसीलों की संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी. हालांकि राजधानी में नई तहसीलों के हिसाब से पूर्व से ही कार्यविभाजन कर काम किया जा रहा है.
- खंडवा जिले की छैगांव माखन, सिंगरौली जिले की बरगवां और आगर-मालवा की सोयतकला को भी नई तहसील बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा.
- पन्ना में नए एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा.
- कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में नई कौशल विकास योजना के अनुमोदन के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा.
- मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंगव कंपनी की पूंजीगत योजना अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई में 600 मेगावॉट की एक नवीन इकाई की स्थापना का प्रस्ताव कैबिनेट में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा.
- चैटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय मंजूरी मिले, ये प्रस्ताव रखा जाएगा.
- मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड में विभिन्न पदों के पुनर्संयोजन का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा.