भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) में पातालपानी रेलवे स्टेशन (PatalPani Railway Station) का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील (Tantya Bheel Railway Station) के नाम पर रखने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 नवंबर से ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाने पर सहमति बनी है. बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलने पर सीएम शिवराज का बड़ा एलान
प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप 25 नवंबर को आगर में 550, नीमच में 500 मेगावाट सोलर प्लांट का शिलान्यास होगा. 1500 मेगावााट की परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा, 25 नवंबर से ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत स्कूलों, काॅलेजों और लोगों को जोड़ा जाएगा, ताकि बिजली की बचत की जा सके. इसके साथ ही मध्यप्रेदश देश में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाने वाला पहला राज्य बन जाएगा, जिसमें ऊर्जा के व्यय और अपव्यय के बारे में बताया जाएगा और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा.
राजस्व प्रकरण निपटाने के संबंध में चर्चा हुई, जिसमें अविवादित नामांतरण को सरल बनाने पर बात हुई और मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा, जहां साइबर तहसील (MP first cyber tehsil state) बनाई जा रही है, इसमें व्यक्तिगत उपस्थिति की बाध्यता नहीं होगी, ऑनलाइन कहीं से भी जुड़ सकेगा, जिससे नामांतरण के निपटारे आसानी से होगी.
- राजस्व विभाग की धारा 247 में संशोधन को मंजूरी दी गई है, इसमें अवैध खनन के संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, इसके बाद अवैध खनन के मामले में राजस्व विभाग और खनिज विभाग का एक ही जुर्माना होगा.
- बडौदा अहीर और सैलाना से दो यात्राएं शुरू होंगी. उज्जैन, इंदौर के कई क्षेत्रों से निकलेगी यात्रा. संस्कृति विभाग इस यात्रा को निकालेगा. मुख्यमंत्री सभी प्रभारी मंत्रियों को यात्रा के संबंध में समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
- पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम अमर क्रांतिकारी टंट्या भील के नाम पर रखा जाएगा
- खाद्यान खरीदी की मंत्री अपने जिले और प्रभार वाले जिले में समीक्षा करेंगे
- कल से शुरू होने जा रही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की मंत्री समीक्षा करेंगे
- नवकरर्णीय उर्जा विभाग के दो विषयों पर चर्चा हुई
- प्रदेश में ग्राम पंचायत राज्य संशोधन विधेयक का अनुसमर्थन किया गया, पंचायतों के चुनाव पूर्व में हुए चुनाव प्रक्रिया के अनुसार ही कराया जाएगा, पहले के आरक्षण को चुनाव में मान्य किया जाएगा.